'मुझे पुलिस के हवाले कर दो, मां कसम मैं निर्दोष हूं...', पकड़े जाने पर बोला बदायूं मर्डर केस का दूसरा आरोपी जावेद

ADVERTISEMENT

दो बच्चों की हत्या के मामले में दूसरे आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है.

social share
google news

Badaun Double Murder: उत्तर प्रदेश के बदायूं में घर में घुसकर दो बच्चों की हत्या के मामले में दूसरे आरोपी जावेद को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है. एक ऑटो में कुछ लोगों ने जावेद को पहचान लिया और उससे पूछताछ करने लगे. इसके बाद जावेद ने उनसे अपील की कि उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाए, वह निर्दोष है. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. बदायूं पुलिस जावेद की तलाश कर रही थी. घटना के बाद से वह फरार था. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

जावेद ने पूछताछ में बताया कि घटना के बाद वहां काफी भीड़ थी. मैं सीधा दिल्ली भागा. वहां से खुद को सरेंडर करने के लिए बरेली आया. उसने कहा कि इस दौरान मेरे पास कई फोन आए कि आपके भाई ने अपराध किया है. मैंने फ़ोन बंद कर दिया. मैं बहुत ही सरल और ईमानदार आदमी हूं. वह (साजिद) मेरे बड़े भाई थे, उन्होंने यह किया है.' इसमें मेरा कुछ भी नहीं है.

 उसने लोगों को बताया कि मेरा नाम मोहम्मद जावेद है. मेरा जिला बदायूँ है। मुझे पुलिस के हवाले कर दो, क्योंकि मैं पूरी तरह निर्दोष हूं. जिस घर में हत्या हुई वहां के लोगों से उसके बहुत अच्छे संबंध थे. लेकिन मैं इतना ही नहीं जानता था कि क्या हुआ था. मुझे पुलिस के हवाले कर दो, मुझे सरेंडर करना होगा, मैं निर्दोष हूं...बरेली में पकड़े जाने के बाद बोला जावेद.

घटना मंगलवार देर शाम बदायूं में हुई

मंगलवार की देर शाम साजिद सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में विनोद सिंह की दुकान के सामने स्थित उनके घर पहुंचा था. इस दौरान विनोद घर पर नहीं था. साजिद ने विनोद की पत्नी संगीता से यह कहकर पांच हजार रुपये मांगे थे कि उसकी पत्नी गर्भवती है और उसकी तबीयत ठीक नहीं है. इसके बाद संगीता ने अपने पति से फोन पर बात कर उसे पैसे दे दिये.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

इसके बाद साजिद घर की छत पर गया, जहां संगीता के दोनों बच्चे 12 साल का आयुष और 6 साल का अहान थे. साजिद ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद साजिद मुठभेड़ में मारा गया.

बच्चों की मां ने कहा था- पुलिस एनकाउंटर न करे, राज वही बता सकती है

इस घटना के बाद बच्चों की मां संगीता ने कहा था कि अभी तक न्याय नहीं मिला है. दूसरे आरोपी जावेद का एनकाउंटर नहीं होना चाहिए. 'Crimetak' से बात करते हुए संगीता ने पुलिस से अपील की थी कि साजिद के भाई जावेद का एनकाउंटर न किया जाए, क्योंकि अब वही एक शख्स है जो बता सकता है कि साजिद ने बच्चों को क्यों मारा. इस दौरान संगीता ने ये भी बताया था कि साजिद उन्हें भी मारना चाहते थे. बच्चे की चीख सुनकर वह छत की ओर भागी तो साजिद चिल्लाने लगा- आओ, आओ.

ADVERTISEMENT

साजिद के घर के बाहर पुलिस मौजूद

संगीता ने बताया था कि साजिद ने बच्चों की गर्दन काट दी थी. हम देख नहीं पाए. बच्चों ने छूटने की कोशिश की, लेकिन उसने नहीं छोड़ा. उसने मुझे कई बार चाकू मारा. पूरी छत पर तड़पा-तड़पाकर मारा. वो भी छत बंद करके. उसके बाद वो मुझे भी मारने के लिए दौड़ा. संगीता ने कहा था कि जावेद से पूछताछ की जाए कि साजिद ने आखिर हमारे मासूम बच्चों के साथ ऐसा क्यों किया, उससे पूछा जाए. क्या दुश्मनी है या उससे किसी ने करवाया है या वो हमारे खिलाफ था. हमारे बच्चे उसी के यहां बाल कटवाते थे. उसका सैलून हमारे घर के ही सामने था. बच्चे उसे भैयाजी कहते थे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    ऐप खोलें ➜