कौन हैं रोहित गोदारा?, लॉरेंस के फेवरेट गैंग्स्टर रोहित ने एक इशारे पर की राजपूत लीडर की हत्या
रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर का रहने वाला है
ADVERTISEMENT
Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित गोदारा पहले ही गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ले चुका है.
कौन हैं रोहित गोदारा? | Who is Rohit Godara?
रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर का रहने वाला है. गोदारा ने 19 साल की उम्र में अपराध की दुनिया में कदम रखा था. बीकानेर का हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा 2010 से अपराध की दुनिया में कुख्यात है. रोहित गोदारा अब तक करीब 15 बार जेल जा चुका है. गोदारा बीकानेर के कालू थाने का हार्डकोर अपराधी है. बताया जाता है कि गोदारा न सिर्फ अपना गैंग चलाता है, बल्कि वह मोनू गैंग और गुठली गैंग का संचालन भी करता है. रोहित की गिनती लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खास गुर्गों में होती है. रोहित पिछले कुछ दिनों से विदेश में बैठकर अपराध कर रहा है.
विधायक को धमकी भी दी गई
रोहित गोदारा ने नागौर के लाडनूं से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को भी धमकी दी थी. जानकारी के मुताबिक उसने भाकर से फिरौती मांगी थी और फिरौती नहीं देने पर फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था. उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है.
ADVERTISEMENT
राजस्थान पुलिस ने रोहित गोदारा का पासपोर्ट रद्द करने के लिए भी पत्र लिखा है. साथ ही विदेश मंत्रालय को यह भी जानकारी दी गई है कि रोहित गोदारा एक हार्डकोर अपराधी है, उसने फर्जी तरीके से पासपोर्ट बनवाया है और अब वह दुबई में है. पासपोर्ट को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की गई है. अगर रोहित गोदारा का पासपोर्ट रद्द हो गया तो वह किसी भी देश में हवाई यात्रा नहीं कर पाएगा. जैसे ही वह किसी भी एयरपोर्ट पर जायेगा, उसे पकड़ लिया जायेगा. रोहित गोदारा के खिलाफ राजस्थान में 32 मामले दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT