यूक्रेन का दावा-रूस ने Vacuum Bomb से किया हमला! धमाके से पहले ऑक्सीजन सोख लेता है
यूक्रेन का दावा-रूस ने Vacuum Bomb से किया हमला! ऑक्सीजन खत्म कर करता है बड़ा धमाका, For more viral webstories, crime news in Hindi and videos on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Ukraine Russia Today War News : रूस अब यूक्रेन में तबाही मचाने के लिए खतरनाक कदम उठा रहा है. अमेरिका में यूक्रेन के दूतावास ने रूस पर यूक्रेन पर वैक्यूम बम (Vacuum bomb) गिराकर तबाही मचाने का आरोप लगाया है. यह बम यूक्रेन के कई शहरों में खतरनाक रप से तबाही फैला रहा है. लोगों की सांसे थम रही हैं.
Ukraine Russia Attack latest Update news : इसे सभी बमों का जनक भी कहा जाता है, जिसका वजन 7100 किलोग्राम है और यह एक बार मे लगभग 44 टन टीएनटी की शक्ति को विस्फोट कर सकता है. इस बम की विनाशकारी शक्ति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह एक बार में लगभग 300 मीटर के क्षेत्र को जला के खाक कर सकता है.
वैक्यूम बम कैसे काम करता है? (What is Vacuum bomb that Ukraine claims Russia is using)
फादक ऑफ ऑल बॉम्ब एक थर्मोबैरिक हथियार है. इसे वैक्यूम बम के नाम से भी जाना जाता है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वातावरण से ऑक्सीजन को अवशेषित कर अपने आप को और अधिक शक्तिशाली बनाता है और जमीन के ऊपर विस्फोट करता है, यह विस्फोट सामान्य परमाणु बम की तरह ही गर्मी पैदा करता है.
ADVERTISEMENT
ऑक्सीजन सोखकर करता है बड़ा धमाका
इसके अलावा, इनसे अंदर एक्सप्लोसिव फ्यूल और केमिकल भरा होता है. जो विस्फोट होने पर सुपरसोनिक तरंगें पैदा करता है. एक बार अगर ये फटता है तो विस्फोट होने पर इसके रास्ते में जो भी आता है. वह सब कुछ तबाह हो जाता है. यह बम बड़ा धमाका करने के लिए आसपास से ऑक्सीजन सोख लेता है.
कब किया गया था इस बम का इसतेमाल?
साल 2017 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में मदर ऑफ ऑल बम का इस्तेमाल किया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2017 में ही रूस ने सीरिया में थर्मोबैरिक हथियार फादर ऑफ ऑल बॉम्स का भी इस्तेमाल किया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT