Valentine Week Murder: पोर्न वीडियो बनाकर गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने वाले लवर का कत्ल, परिवार वालों ने दी रूह कंपाने वाली मौत
Valentine Week Murder: ग्रेटर नोएडा में प्रेमिका ने घर वालों के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
Valentine Week Murder: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का जहां लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए पूरे साल का इंतजार करते हैं तो वहीं वैलेंटाइन वीक के पहले ही दिन ग्रेटर नोएडा में एक ऐसी घटना हो गई जिसे जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. आगे जानिए आखिर क्या है मामला:-
Greater Noida love Murder Story: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है. प्रेमिका ने करीब आठ महीने पहले अपने परिवार के साथ मिलकर घर बुलाकर प्रेमी (Lover) की हत्या (Murder) कर दी थी. इसके बाद शव को चिपियान गांव के समीप तालाब में फेंक दिया था. एक सप्ताह पहले पुलिस को तालाब से एक कंकाल मिला था, जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल प्रेमिका, उसके भाई, माता-पिता और मामा को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से हरदोई का रहने वाला रंजीत हैबतपुर गांव में किराए के मकान में रहता था. 13 जून 2022 को रंजीत अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था. इस संबंध में रंजीत के भाई गुड्डू ने बिसरख कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद से ही पुलिस रंजीत की तलाश में जुटी थी. 26 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि चिपियाना गांव के समीप तालाब में एक कंकाल पड़ा हुआ है. पुलिस ने कंकाल बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसकी शिनाख्त का प्रयास किया.
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने थाने में पहले दर्ज रंजीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बारे में जानकारी जुटाई. पुलिस को छानबीन और रंजीत के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने पर पता चला कि उसके एक युवती से संबंध थे. खोजबीन के बाद पुलिस युवती और उसके परिवार तक पहुंची. पुलिस ने युवती और उसके परिवार के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के बाद ही रंजीत की हत्या का खुलासा हुआ. रंजीत की प्रेमिका और उसके परिवार से पूछताछ के आधार पर तालाब में तलाशी ली गई. यहीं से पुलिस ने रंजीत के कपड़े, बेल्ट और चाबी बरामद की. इस बरामदगी के बाद पुलिस ने मृतक रंजीत के परिजनों को खबर दी. जिसके बाद परिजनों ने कंकाल की पहचान रंजीत के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल रंजीत की प्रेमिका नेहा उसके भाई शुभम, मां बीना, पिता राम बाबू और मामा मनीष को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों ने रंजीत की हत्या का गुनाह कबूल किया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक रंजीत ने अपनी प्रेमिका नेहा के कुछ आपत्तिजनक वीडियो उसके भाई शुभम के मोबाइल पर भेज दिए थे. वो नेहा पर शादी करने का दबाव बना रहा था. लेकिन परिवार के लोग नेहा की शादी रंजीत के साथ नहीं करना चाहते थे. नेहा के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने पर परिवार के लोगों ने रंजीत की हत्या की साजिश रची. योजना के मुताबिक पिछले साल 13 जून को नेहा ने रंजीत को फोन कर अपने घर बुलाया था. प्रेमिका के फोन करने पर रंजीत नेहा के बमहेटा स्थिति घर पहुंचा था. जहां देर रात को नेहा के परिवार के लोगों ने मिलकर रंजीत की गला दबाकर हत्या की थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT