Uttarakhand : बारिश का कहर, मलबे में कई लोग जिंदा दफन, जलमग्न हुईं सड़कें, 48 घंटे में 25 की मौत, कई लापता
Many cities in Uttarakhand have been devastated due to continuous rains, cloudburst and sudden floods. So far more than a dozen people have died and 200 people have been rescued from a resort.
ADVERTISEMENT
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। नदी नाले उफान पर हैं। नैनीताल में झील का पानी माल रोड के ऊपर बह रहा है। लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी गई है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश कहर बनकर बरस रही है। सचिव आपदा प्रबंधन एस ए मुरुगेशन के मुताबिक दो दिन में प्रदेश में अभी तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
खतरे के निशान से ऊपर बह रही कोसी नदी
कोसी नदी में पानी बढ़ने से रामनगर के गर्जिया मंदिर को खतरा पैदा हो गया। पानी मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंच गया है। वहीं बैराज के सभी फाटक खोल दिए गए हैं। कोसी बैराज पर कोसी नदी का जलस्तर 139000 क्यूसेक है। जो खतरे के निशान से काफी ऊपर है। कोसी बैराज में खतरे का निशान 80000 क्यूसेक है।
ADVERTISEMENT
#WATCH | A portion of the railway line connecting Kathgodam and Delhi near Gaula river in Uttarakhand's Haldwani was damaged earlier today amid heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/onYhSwhdlK
— ANI (@ANI) October 19, 2021
नैनीताल के रामगढ़ क्षेत्र में भारी बरसात के बाद हुए भूस्खलन हुआ था, जिसकी वजह से 9 मजदूरों के दबने की खबर आई थी. इनमें से पांच के शव निकाले गए हैं. बताया गया था कि रामगढ़ से छह किलोमीटर दूर सकुना क्षेत्र में काम कर रहे 10 में से 9 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे. कहा जा रहा है कि रात को भूस्खलन की चपेट में आने से मकान की दीवार गिर गई जिसमें ये मजदूर दब गए थे.
मौसम केंद्र ने पिछले 24 घंटों का ब्योरा बताते हुए कहा कि कुमाऊं अंचल में पिछले 24 घंटों की बारिश ने 124 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस दौरान कुमाऊं के कुछ इलाकों में 500 मिलीमीटर तक रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई.
ADVERTISEMENT
PM & Home Minister have been briefed on the current situation in the state. Houses, bridges etc. have been damaged at many places. 16 people have died so far. Three helicopters to be deployed for rescue operations: Uttarakhand CM on heavy rains in the State pic.twitter.com/I0plWFChhu
— ANI (@ANI) October 19, 2021
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को उत्तराखंड की ताज़ा मौसम स्थितियों की जानकारी दी. धामी ने यह भी कहा कि राज्य में रेस्क्यू ऑपरेशनों के लिए तीन हेलीकॉप्टरों की भी तैनाती की गई है. दूसरी तरफ, एक बड़ी खबर देते हुए एएनआई ने यह भी बताया कि ऊधमसिंह नगर में स्थित नानक सागर डैम के सभी दरवाज़े खोलने पड़े क्योंकि भारी बारिश के कारण बहाव बेहद बढ़ गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT