मां को पड़ोसी संग न्यूड हालत में देख लिया था, 8 साल के बच्चे ने खोली अफेयर की पोल, मां ने मार डाला
Crime News: नोएडा के बादलपुर इलाके में भूरी नामक महिला ने 8 वर्षीय बेटे अंकित की हत्या कर दी और डेडबॉडी को 150 KM दूर जिला संभल में फिंकवा दिया.
ADVERTISEMENT
Crime News: नोएडा के बादलपुर इलाके में भूरी नामक महिला ने 8 वर्षीय बेटे अंकित की हत्या कर दी और डेडबॉडी को 150 KM दूर जिला संभल में फिंकवा दिया. अंकित ने मां को पड़ोसी ओमपाल संग न्यूड हालत में देख लिया था. बदनामी के डर से मां ने बेटे की हत्या कर दी. मां भूरी, बॉयफ्रेंड ओमपाल सहित मानक, अमर सिंह गिरफ्तार हैं.
कहते हैं कि एक मां अपने बच्चे को सबसे ज्यादा प्यार करती है, लेकिन एक मां के लिए हवस उससे भी ज्यादा प्यारी हो गई. एक महिला ने अपने बेटे के प्यार के आगे अपनी हवस को प्राथमिकता दी और इस हवस की आग में उसने अपने मासूम बेटे की भी बलि चढ़ा दी. पहुंचा दिया जी हां, आप सोच रहे होंगे बाली, आज हम आपको बताएंगे कि कैसे ग्रेटर नोएडा में एक मां अपने बच्चे की कातिल बन गई.
बादलपुर निवासी आठ वर्षीय अंकित दो जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. 7 जुलाई को उसका शव थाना जुनावई, जिला संभल में मिला था, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक बच्चे अंकित की मां भूरी के पड़ोसी किरायेदार ओमपाल से अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों के दौरान अंकित ने दोनों को देख लिया था.
ADVERTISEMENT
अपनी बदनामी के डर से भूरी ने ओमपाल के कहने पर अपने बेटे अंकित की हत्या कर दी. जिसमें भूरी के जीजा मानक ने सहयोग किया और मानक के साथ मृतक बच्चे की बहन के ससुर अमर सिंह ने भी अंकित के शव को सड़क किनारे फेंकने में मदद की. भूरी और मानक, अमर सिंह और ओमपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पुलिस ने मानक की निशानदेही पर मृतक बच्चे अंकित की चप्पलें और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली.
पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि 5 जुलाई को कल्याण नामक व्यक्ति ने बादलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका आठ वर्षीय बेटा अंकित 2 जुलाई से लापता है. उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को लापता अंकित का शव संभल जिले में सड़क किनारे मिला. यादव के मुताबिक, पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें पता चला कि पहले उसे जहर देकर मारने की कोशिश की गई, लेकिन जब वह नहीं मरा तो उसे पानी में बहा दिया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT