यूपी में पुलिसवाले ने युवक को लात-घूंसों से गिराकर मारा, मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिसकर्मी सस्पेंड

ADVERTISEMENT

यूपी में पुलिसवाले ने युवक को लात-घूंसों से गिराकर मारा, मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिसकर्मी सस्पेंड
Ghaziabad Police Viral Video:
social share
google news

Ghaziabad Police Viral Video: गाजियाबाद (Ghaziabad) के मधुबन बापूधाम थाने में तैनात एक सिपाही की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी शख्स को जमीन पर गिराकर पीटते नजर आ रहा है. यह वीडियो बीती 14 तारीख को कविनगर थाना क्षेत्र के कर्पूरीपुरम इलाके का बताया जा रहा है. पुलिसकर्मी के खिलाफ कविनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने पर एसीपी कविनगर के तरफ से बयान भी सामने आया वहीं ट्वीट कर लिखा उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है तथा उक्त वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस उपायुक्त द्वारा पुलिसकर्मी को निलंबित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद अधिकारियों ने सिपाही को तलब किया. सिपाही ने बताया कि जिस शख्स को पीटा गया वह मेरी बहन पर कमेंट करता था. जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर ऐसा था तो सिपाही पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए थी। इस तरह सड़क पर किसी को पीटने से पुलिस की छवि खराब हुई है, इसलिए निलंबन की कार्रवाई की गई है.

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜