अतीक की कब्र पर दोनों बेटे जमकर रोए?, जानिए मस्जिद की देखरेख करने वाले शख्स ने क्या बताया

ADVERTISEMENT

अतीक की कब्र पर दोनों बेटे जमकर रोए?, जानिए मस्जिद की देखरेख करने वाले शख्स ने क्या बताया
Crime Tak
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद और अशरफ का अंतिम संस्कार कसारी मसारी कब्रिस्तान में किया गया. कब्रिस्तान की चर्चा काफी समय से नहीं हो रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों से यह सोशल मीडिया पर सक्रिय चर्चा का विषय बन गया है.

File photo | अतीक अहमद और अशरफ का अंतिम संस्कार कसारी मसारी कब्रिस्तान

चर्चा तब शुरू हुई, जब दो दिन पहले, मृतक अतीक अहमद के दो बेटों, जो कि प्रयागराज के बाल सुधार गृह (एक किशोर गृह) में कैद थे, अब उन दोनों को रिहा कर दिया गया. सोशल मीडिया पर ऐसी अटकलें हैं कि रिहाई के बाद दोनों बेटे अतीक अहमद और अपने चाचा अशरफ की कब्र पर गए थे. उन्होंने उनकी कब्रों पर फूल चढ़ाये और आंसू बहाये.

इस मामले की पड़ताल करने हमारी टीम उत्तर प्रदेश के इस कब्रिस्तान में गई तो ये बात झूठी निकली. इसके अलावा जब हमने सुबह से रात तक कब्रिस्तान और मस्जिद की देखरेख करने वाले शख्स से पूछा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल दावों पर आपत्ति जताई और कहा कि ये दावे पूरी तरह से झूठे हैं. मुजाहिद मकसूद अहमद ने खुलासा किया कि न तो अतीक की पत्नी और न ही उनके दोनों बेटे कभी यहां आए हैं.

ADVERTISEMENT

 मकसूद अहमद कब्रिस्तान के भीतर मस्जिद की देखरेख के लिए जिम्मेदार हैं और नमाज भी अदा करते हैं. वह सुबह 3:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मस्जिद में रहते हैं. उनके मुताबिक काफी समय से अतीक के परिवार से कोई भी कब्रिस्तान नहीं गया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜