Nirahua Brother Accident : निरहुआ के बड़े भाई की गाड़ी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, निरहुआ ने मांगी दुआ
nirahua news : भोजपुरी सुपरस्टार और आजमगढ़ के सांसद ( Azamgarh New MP) दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के बड़े भाई विजय लाल यादव (Vijay Lal Yadav) का लखनऊ में एक्सीडेंट (Accident) हुआ
ADVERTISEMENT
Bhojpuri Film Star MP Dinesh Lal Yadav Nirahua : भोजपुरी सुपरस्टार और हाल में आजमगढ़ ( Azamgarh) से सांसद बने दिनेश लाल निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के बड़े भाई विजय लाल यादव (Vijay Lal Yadav) का बड़ा एक्सीडेंट (Accident) हुआ है.
इस सड़क हादसे में उनके बड़े भाई घायल हो गए हैं. इसकी जानकारी दिनेश लाल यादव ने खुद सोशल मीडिया पर दी है. घयाल हुए उनके बड़े भाई विजय लाल यादव हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि दिनेश लाल यादव के बड़े भाई विजय लाल यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ लखनऊ से आजमगढ़ जा रहे थे. उस दौरान तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिससे वो घायल हो गए.
ADVERTISEMENT
बड़े भैया विजय लाल यादव जी की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात कराया, उन्हें वेदन्ता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है। प्रवेश लाल और कवि जी वहाँ पहुँच रहे हैं। हम लोग भी जल्द भैया के पास पहुँच जाएँगे। बाबा विश्वनाथ जल्द स्वास्थ्य लाभ दें।
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) June 30, 2022
इस हादसे को लेकर निरहुआ ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि...
'बड़े भैया विजय लाल यादव जी की कार लखनऊ जाने के क्रम में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. हमारे प्रतिनिधि ने भैया से बात कराया, उन्हें वेदन्ता हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. प्रवेश लाल और कवि जी वहां पहुंच रहे हैं. हम लोग भी जल्द भैया के पास पहुंच जाएंगे. बाबा विश्वनाथ जल्द स्वास्थ्य लाभ दें.
बता दें कि हाल में निरहुआ आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में सांसद का चुनाव जीते हैं. इनके बड़े भाई विजय लाल यादव भी राजनीति में हैं. निरहुआ बीजेपी पार्टी से जीते हैं जबकि विजय लाल समाजवादी पार्टी में मंत्री रह चुके हैं. आजमगढ़ उप चुनाव के दौरान विजयलाल यादव समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रचार करते हुए नजर आए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT