UP: लड़की भगाने का आरोप, इंस्पेक्टर की सेटलमेंट के लिए 50 हजार की डिमांड, लड़के ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने इंस्पेक्टर से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने इंस्पेक्टर से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों की शिकायत पर एसएसपी सुशील चंद्रभान ने आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं. परिजनों ने इंस्पेक्टर पर युवक को परेशान करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि देर शाम फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के भिटौंरा रेलवे स्टेशन के माधोपुर ओवरब्रिज के पास एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. वह फिरोजपुर गांव का रहने वाला था. उनका नाम रोहित पाल है और उनकी उम्र सिर्फ 27 साल थी.
परिजनों का आरोप है कि थाने पर तैनात इंस्पेक्टर क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगाकर लगातार उसे परेशान कर रहा था. वहीं, लड़की के परिवार ने अपने बेटे के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की थी. वहीं, दो दिन पहले लापता हुई लड़की भी अपने घर लौट आई है. इसके बावजूद इंस्पेक्टर रोज घर आकर उस पर दबाव बना रहा था। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर रोहित ने मौत को गले लगा लिया। उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ADVERTISEMENT
मृतक के एक परिजन ने बताया कि इंस्पेक्टर ने रोहित पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया था. इंस्पेक्टर जी कह रहे थे, 'तुम तो ले गए। अगर मामला निपटाना है तो 50 हजार रुपये दो। आरोपी इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी में तैनात है। फिलहाल एसएसपी ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं. साथ ही प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या करने और इंस्पेक्टर द्वारा प्रताड़ित करने के आरोपों की भी जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT