पति के अफेयर के शक में महिला ने तीन बच्चों को गला रेतकर मार डाला, फिर खुद भी फंदे पर झूल कर ली आत्महत्या

ADVERTISEMENT

पति के अफेयर के शक में महिला ने तीन बच्चों को गला रेतकर मार डाला, फिर खुद भी फंदे पर झूल कर ली आत्म...
social share
google news

UP Crime News: यूपी के महोबा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने (Mohaba Crime News) आई है. एक महिला ने कथित तौर पर अपने तीन बच्चों की हत्या (Women Killed Three Children) कर दी. बच्चों को मारने के बाद महिला ने खुद भी आत्महत्या कर ली. यह घटना महोबा के कल्पाहार पुलिस स्टेशन इलाके की है. मरने वालों की पहचान 11 साल के विशाल, 9 साल की आरती और 7 साल की अंजली के रूप में हुई हैं. वहीं मृतक मां सोनम की उम्र 35 साल है. पुलिस का कहना है कि यह घटना कल्पाहार पुलिस स्टेशन के कटवारिया इलाके में हुई.

पुलिस (UP Police) ने बताया कि मृतक महिला का पति कल्याण सिंह एक दिहाड़ी मजदूर है. वह छोटे सी जमीन पर खेती करके अपना परिवार पाल रहा था. आज सुबह महिला का पति कल्याण सिंह जब काम के बाद खेत से वापस लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. उनसे दरवाजा खुलवाने के लिए पत्नी को आवाज लगाई. उसने कई बार दरवाजा भी खटखटाया लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला. काफी समय तक दरवाजा नहीं खुलने पर घर की छत पर चढ़कर वह घर के भीतर घुसा.

तीन बच्चों को मारकर महिला ने की आत्महत्या

कमरे के भीतर का नजारा देखकर मजदूर कल्याण सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसकी पत्नी सोनम कमरे में फंदे से लटकी हुई थी. वहीं खून से सने हुए उसके 11 साल के बेटे विशाल का शव पास में पड़ा हुआ था. पास में ही बेटी आरती और आरती के गले पर भी कटे हुए निशान थे. कल्याण सिंह ने तुरंत इस घटना की खबर पड़ोसियों को दी. साथ ही पुलिस को भी घटना की खबर दी गई. खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत जांच शुरू की.

ADVERTISEMENT

तीनों बच्चों को रेत कर मारा गया था. पुलिस ने मौके से खून से सनी टूटी हुई दरांती बरामद की है. सीओ सदर तेज बहादुर सिंह मृतक महिला के पति और आस पास के लोगों से सवाल-जवाब कर मौत की वजह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी का कहना है कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि बच्चों का गला रेतने के बाद महिला ने फांसी लगाकर जान दी है.

पति के अफेयर के शक में महिला ने ली खुद की जान

सीओ सदर ने कहा कि घटना की मुख्य वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कल्याण सिंह की पत्नी सोनम उसके चरित्र पर शक करती थी. पड़ोसियों का कहना है कि सोनम को शक था कि उसके पति कल्याण सिंह का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा है. इसी बात से वह अपने पति से नाराज थी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜