अधमरा पड़ा था सांप, कांस्टेबल ने उठाकर मुंह में रखा और भरने लगा हवा, CPR देकर बचायी जान
Snake Viral Video: आपने सीपीआर के बारे में सुना होगा! यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें पीड़ित व्यक्ति के मुंह में हवा डाली जाती है.
ADVERTISEMENT
Snake Viral Video: आपने सीपीआर के बारे में सुना होगा! यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें पीड़ित व्यक्ति के मुंह में हवा डाली जाती है. इससे पीड़ित व्यक्ति को सांस लेने में मदद मिलती है और उसकी जान बचाई जा सकती है. यह इंसानों में आम है, लेकिन जब सांप को सीपीआर देने की बात आती है, तो यह बिल्कुल भी आम नहीं है.
क्या है पूरी कहानी?
दरअसल, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सेमारी हरिचंद पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल अतुल शर्मा ने सीपीआर देकर धामन प्रजाति के एक सांप की जान बचाई. अतुल ने एक बेहोश सांप को बचाया, फिर उसका मुंह खोला और अपने मुंह से उसमें हवा भरी. इससे सांप फिर से सांस लेने लगा और अंततः उसकी जान बच गई. कांस्टेबल अतुल द्वारा सांप को सीपीआर देने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसे बेहोश सांप का मुंह खोलते और उसमें हवा डालते देखा जा सकता है.
सांप एक पाइप में फंस गया था और ऊपर से कीटनाशक का पानी डाले जाने के कारण वह बेहोश हो गया था और सांस नहीं ले पा रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही कांस्टेबल अतुल शर्मा ने सांप को सीपीआर दिया, जिससे उसकी जान बच गई.
ADVERTISEMENT
12वीं कक्षा से सांपों की जान बचा रहे अतुल
कांस्टेबल अतुल शर्मा ने बताया कि वह 12वीं कक्षा में थे तब से सांपों को बचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह दशहरे के दौरान ड्यूटी पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास तवा कॉलोनी के एक घर में एक सांप बैठा है. वह स्थान पर पहुंच गया, लेकिन इससे पहले कि वह पाइप में फंसे सांप तक पहुंच पाता, स्थानीय निवासियों ने पाइप में एक कीटनाशक घोल डाल दिया था. इससे सांप बेहोश हो गया था. कॉन्स्टेबल अतुल ने पहले तो सांप पर साफ पानी डालकर उसे होश में लाने की कोशिश की और फिर सीपीआर दिया, जिससे सांप फिर से होश में आ गया। होश में आने के बाद उसने सांप को पानी पिलाया और सुरक्षित जंगली इलाके में छोड़ दिया। गौरतलब है कि उन्होंने सीपीआर का इस्तेमाल कर जिस सांप को बचाया था, वह धामन प्रजाति का था और ये सांप जहरीले नहीं होते हैं.
ADVERTISEMENT