Sidhu Moose Wala Murder Inside Story: सिद्धू मूसेवाला मर्डर की इनसाइड स्टोरी

ADVERTISEMENT

Sidhu Moose Wala Murder Inside Story: सिद्धू मूसेवाला मर्डर की इनसाइड स्टोरी
social share
google news

Sidhu Moose Wala Murder Inside Story: पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Moosewala Murder Behind Story) के कत्ल के पीछे आखिर क्या वजह है. सिद्धू मूसेवाला की किससे दुश्मनी थी. इसके पीछे की पूरी कहानी. जानिए Crime Tak की इस स्पेशल रिपोर्ट में...

अपने तेवर और अपने गानों की बदौलत रातों-रात पंजाबी संगीत की दुनिया में छा जानेवाला सिद्धू मूसेवाला एक जाना-पहचाना नाम था... और ये महज़ 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की क़ाबिलियत का ही जलवा था कि सिद्धू को पिछले विधान सभा चुनावों में मानसा से विधान सभा का टिकट देकर चुनाव मैदान तक में उतार दिया...

ये और बात है कि सिद्धू को इस चुनाव में हार मिली और इसी कार के बाद उन्होंने एक ऐसा गाना बनाया, जिसके चलते उसका नाम एक बार फिर से विवादों के साथ जुड़ गया... कहते हैं कि सिद्धू ने इस गाने में पंजाबियों को ग़द्दार तक कल डाला, जिसके बाद उनकी काफ़ी आलोचना हुई...

ADVERTISEMENT

Sidhu Moosewala Murder Inside Story Video देखें...

वैसे ये पहली बार नहीं था, जब सिद्धू का नाम विवादों में आया, सिद्धू पहले भी विवादो से घिरा रहा था... इल्ज़ाम है कि उसने पंजाब में गन कल्चर वो को बढ़ावा दिया... सितंबर 2019 में सिद्धू का एक एल्बम रिलीज़ हुआ, जिसके एक गीत जट्टी जियोने मोड़ दी बंदूक वारगी में 18वीं शताब्दी के सिख योद्धा माई भागो का ज़िक्र था... हालांकि बाद में इस गाने पर सिद्धू ने माफ़ी मांग ली थी... 17 जून 1993 को जन्मे सिद्धू ने लुधियाना से इंजीनियरिंग की डिग्री ली और फिर कनाडा चला गया...

ADVERTISEMENT

सिद्धू मूसेवाला के एक दूसरे गाने संजू पर भी विवाद हुआ... बताते हैं कि सिद्धू ने पटियाला में एके-47 से फायरिंग की, जिसके बाद कुछ पुलिसवालों पर गाज गिरी... सिद्धू पर भी केस हुआ... और फिर खुद पर हुए केस को संजय दत्त के एके 56 वाले केस से जोड़ कर सिद्धू ने गाना बना दिया... जिसके बाद सिद्धू मूसेवाला की आलोचना हुई... अब जब सिद्धू मूसेवाला का क़त्ल हो गया और इसके पीछे गैंगवार की कहानी सामने आ रही है, ये भी साफ़ हो गया है कि सिद्धू के कुछ गैंग्सटरों से भी रिश्ते रहे... कुल मिलाकर, सिद्धू एक टैलेंटेड कलाकार तो ज़रूर था, लेकिन पब्लिक लाइफ़ में आने के बाद विवादों से उसका लगातार नाता बना रहा...

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜