आफताब के खिलाफ श्रद्धा ने दी अपनी 'गवाही', दो साल पुरानी चिट्ठी में मिली मर्डर की पूरी स्क्रिप्ट

ADVERTISEMENT

आफताब के खिलाफ श्रद्धा ने दी अपनी 'गवाही', दो साल पुरानी चिट्ठी में मिली मर्डर की पूरी स्क्रिप्ट
social share
google news

Shraddha Murder Case Update: अगर श्रद्धा टुकड़ों में बंटकर दिल्ली (Delhi) के जंगलों में बिखरी हुई है तो वो गवाही कैसे दे सकती है...ये सवाल जितना परेशान कर सकता है उसके कहीं ज्यादा हैरान ....मगर अब श्रद्धा (Shraddha Walkar) की वो चिट्ठी सामने आ चुकी है जो उसने दो साल पहले यानी 2020 में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को लिखी थी। और उसी चिट्ठी ने आफताब (Aaftab) का सारा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया।

लिहाजा कहा जा सकता है कि अब इस श्रद्धा मर्डर केस में खुद आफताब के खिलाफ 'श्रद्धा' की गवाही हो रही है। और एक लिहाज से कहा जा सकता है कि श्रद्धा का खत ही खोलेगा आफताब का राज़!
यूं तो श्रद्धा मर्डर केस में अब तक पुलिस को कई ऐसे सबूत और सुराग मिल चुके हैं जो आरोपी आफताब को मुल्जिम से मुजरिम बनाने के रास्ते पर धकेल सकते हैं...
टुकड़ों में बंटी श्रद्धा का एक पुराना खत सामने आया है, जिसने पुलिस के सामने ऐसी गवाही दी है, जो आफताब के इर्द गिर्द क़ानून का शिकंजा और मजबूती से कसने के लिए काफी है...
श्रद्धा ने जो चिट्ठी लिखी थी...उसका मजमून वाकई गौर करने वाला है।  

मैं श्रद्धा विकास वाल्कर, उम्र 25 साल, आफताब अमीन पूनावाला, उम्र 26 साल के बारे में रिपोर्ट करना चाहती हूं। आफताब मेरे साथ मारपीट और गाली गलौच करता रहता है। आज उसने गला घोंटकर मुझे जान से मारने की कोशिश की। वो टुकड़े-टुकड़े कर मेरी जान लेने की धमकी देता है और ब्लैकमेल करता है। मेरे साथ उसकी मारपीट के छह महीने हो गए हैं लेकिन पुलिस के पास जाने का मुझ में साहस नहीं क्योंकि उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है।

Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा ने खुद अपनी चिट्ठी में ये बात साफ साफ लिखी है कि आफताब उसे न सिर्फ जान से मारने की धमकी देता है...बल्कि उसे ब्लैकमेल भी करता रहा है।
ये चिट्ठी साल 2020 की है...यानी दो साल पुरानी...और दो साल पहले श्रद्धा ने जो लिखा था...आफताब ने 2022 में वो कर भी दिया...
अब इसे गौर कीजिए जिसमें श्रद्धा ने जो कुछ लिखा वो हैरान करने वाला है...

ADVERTISEMENT

आज उसने गला घोंटकर मुझे जान से मारने की कोशिश की। वो टुकड़े-टुकड़े कर मेरी जान लेने की धमकी देता है और ब्लैकमेल करता है।

Shraddha Murder Case Update: इस चिट्ठी में श्रद्धा का पूरा दर्द छुपा हुआ है...यानी आफताब न सिर्फ श्रद्धा को मारता था, धमकाता था....बल्कि ब्लैकमेल भी करता था...

वो टुकड़े-टुकड़े कर मेरी जान लेने की धमकी देता है और ब्लैकमेल करता है।

ये बात श्रद्धा ने दो साल पहले पुलिस को लिखी थी....

ADVERTISEMENT

लेकिन अब मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती इसलिए अगर मुझे कोई भी शारीरिक हानि होती है तो माना जाए कि ये उसी ने किया है क्योंकि वो जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है
Read This

Shraddha Murder Case Update: साल 2020 में श्रद्धा ने पुलिस को लिखा था जिसमें श्रद्धा ने आफताब से अपनी जान के खतरे की बात कही थी। और ये भी लिख दिया था कि अब वो किसी भी सूरत में उसके साथ नहीं रहना चाहती। ऐसे में अगर उसे कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी आफताब की ही होगी।

ADVERTISEMENT

लेकिन अब मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती इसलिए अगर मुझे कोई भी शारीरिक हानि होती है... तो माना जाए कि ये उसी ने किया है क्योंकि वो जान से मारने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है उसने कहा है कि मुझे जहां भी देखेगा मुझे नुकसान पहुँचाएगा।

Shraddha Murder Case Update: जाहिर है ये खत महज एक कागज पर लिखी एक कोई इबारत नहीं, बल्कि देखा जाए तो ये श्रद्धा का वो कबूलनामा है जिसकी पुलिस को बड़ी ही शिद्दत से तलाश थी...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜