Shraddha Murder Case: प्यार-धोखा-फरेब और हत्या, श्रद्धा मर्डर केस में दोस्त ने किया ये बड़ा खुलासा

ADVERTISEMENT

Shraddha Murder Case: प्यार-धोखा-फरेब और हत्या, श्रद्धा मर्डर केस में दोस्त ने किया ये बड़ा खुलासा
social share
google news

Aaftab and Shraddha Murder Case: श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब एक ऐसी बात सामने आई है, जिसे अगर श्रद्धा ने मान लिया होता, तो शायद आज जिंदा होती. ये बात उसके पिता ने बताई है. उन्होंने उस दिन के बारे में भी बताया है, जब आफताब के लिए श्रद्धा ने मां-बाप को ठुकरा दिया था. इस बीच श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण ने भी कैमरे के सामने आकर कई खुलासे किए हैं. यहां देखे लक्ष्मण ने क्या कहा

श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण बताते हैं, श्रद्धा व आफताब के बीच बेहतर संबंध नहीं थे. आफताब, श्रद्धा के साथ मारपीट करता था.

14 सितंबर को श्रद्धा के दोस्त लक्ष्मण ने उसके भाई श्रीजय को फोन कर बताया कि उसकी बहन का फोन दो महीने से बंद आ रहा है. इसपर विकास मदान ने 15 सितंबर को बेटे से लक्ष्मण का नंबर लेकर उससे बात की.

ADVERTISEMENT

लक्ष्मण ने उन्हें बताया कि दो-ढाई महीने से श्रद्धा से उसकी बात नहीं हुई है. क्योंकि उसका फोन नहीं लग रहा है. इसपर उन्होंने मानिकपुर महाराष्ट्र में श्रद्धा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पहले तो मानिकपुर पुलिस ने आफताब को मुंबई बुलाकर कई बार पूछताछ की. हर बात आफताब ने यही बताया कि झगड़ा होने पर उसने श्रद्धा को छोड़ दिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜