Sagar Serial Killer: कौन ले रहा है सागर में चौकीदारों की जान ?, सीरियल किलर का खौफ
Serial Killer News: सागर में सीरियल किलर की दहशत बरकरार है। तीन दिन में तीन मर्डर हो चुके है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। Get murder news, crime news, webstories and crime video on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
MP Crime News: मध्य प्रदेश का सागर जिले में सीरियल किलर की दहशत ने लोगों को जीना मुश्किल कर दिया है। सीरियल किलर बेखौफ वारदातों को लगातार अंजाम दे रहा है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। सीरियल किलर तीन दिन में तीन गार्डों की हत्या कर चुका है।
सागर में हत्याओं के मामले में पुलिस अलर्ट मोड पर है और पूरे मामले की जांच कर रही है। pic.twitter.com/le1VF9z2aK
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 1, 2022
Murder News Hindi: ताजा घटना रतौना इलाके हुई है। यहां एक मकान की रखवाली करने वाले चौकीदार की हत्या कर दी गई। सीरियल किलर (Serial Killer) ने फावड़े से हत्या को अंजाम दिया। मृतक का नाम मंगल अहिरवार है।
एक हफ्ते में लगातार तीसरी वारदात के बाद पुलिस के होश उड़ गए हैं। कैंट, सिविल लाइन और अब मोतीनगर थाना पुलिस के साथ अन्य थानों की पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
ADVERTISEMENT
इन जगहों पर हुई हत्याएं
आरोपी ने सबसे पहले कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा में कारखाने में सो रहे चौकीदार के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के चौकीदार के सिर पर पत्थर मार कर उसकी हत्या की गई। तीसरी घटना अब रतौना में हुई है।
ADVERTISEMENT
क्या बोले गृहमंत्री ?
ADVERTISEMENT
गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'सागर में चौकीदारों की हत्या की घटनाएं संज्ञान में आई हैं। मैंने एसपी से बात की है। समूचे पुलिस बल को सतर्क किया गया है। रात्रि गश्त बढ़ाने और सतर्कता बरतने को कहा गया है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि दुकानों, प्रतिष्ठानों आदि पर सुरक्षा के लिए तैनात किए जाने वाले निजी चौकीदारों को जागरूक किया जाए कि वे ड़यूटी के दौरान सचेत हैं।'
उन्होंने कहा, 'स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दें। सागर शहर के कई स्थानों से सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी निकलवा रहे हैं। अभी तक जितने फुटेज मिले हैं उनमें से एक दो फुटेज में एक व्यक्ति दौड़ता-भागता दिख रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि पुलिस जल्दी ही निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगी। प्रथमदृष्टया ये बताया जा रहा है कि एक ही व्यक्ति ऐसी घटनाएं कर रहा है, लेकिन जब तक पकड़ा नहीं जाता, तब तक कुछ भी कहना भ्रम पैदा करेगा। ये जल्दबाजी कहलाएगी।'
ADVERTISEMENT