यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस का एयरस्ट्राइक, टीवी टावर उड़ाया, हमले में 8 की मौत
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस का एयरस्ट्राइक, टीवी टावर उड़ाया, हमले में 8 की मौत
ADVERTISEMENT
Ukraine Russia Today War News : रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि रूस ने कीव में टीवी टावर पर एयरस्ट्राइक की. इस हमले के बाद से यूक्रेन के टीवी चैनलों का प्रसारण बंद हो गया.
Russian forces have attacked a television tower in Ukraine's capital Kyiv, potentially disrupting its signal, Ukrainian Interior Ministry adviser Anton Herashchenko says: Reuters #RussianUkrainianCrisis
— ANI (@ANI) March 1, 2022
Ukraine Russia Attack latest Update news : यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं। मंगलवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के दो प्रमुख शहरों कीव और खार्किव को निशाना बनाया. रूस ने खार्किव में एक रिहायशी इलाके पर मिसाइल हमला किया है. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमले की चपेट में अस्पताल भी आ गया.
यूक्रेन पर रूस के हमले 6 दिनों से चल रहे हैं. रूसी सेना लगातार कीव की ओर बढ़ रही है। कीव अभी भी यूक्रेन के नियंत्रण में है. यूक्रेन का कहना है कि उसके सैनिक और नागरिक रूसी सेना से लड़ने के लिए तैयार हैं. दूसरी ओर, राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के नागरिकों को जारी एक संदेश में कहा, कीव दुश्मनों के लिए मुख्य लक्ष्य है. हम उन्हें राजधानी की सुरक्षा में सेंध नहीं लगने देंगे.
ADVERTISEMENT
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी ने कहा कि रूसी सेना उत्तर से पूर्वी यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर कीव और खार्किव को घेरने की कोशिश कर रही है। कीव पर रूसी सैनिक लगातार फायरिंग कर रहे हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी ने कहा, रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन में उत्तर के पास से दूसरे सबसे बड़े शहर कीव और खारकीव को घेरने की कोशिश कर रही है. रूसी सैनिक कीव पर लगातार फायरिंग कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
कीव में दिनभर बच रहे अलर्ट साइरन
इतना ही नहीं कीव में हमलों की चेतावनी वाले अलर्ट सायरन को लगातार बचाया जा रहा है. लोगों को आश्रयों में जाने के लिए कहा जा रहा है. ताकि वे किसी तरह के हमले की चपेट में न आएं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT