Naveen Shekharappa : कौन और कहां का है वो भारतीय छात्र, जिसकी यूक्रेन में गई जान

ADVERTISEMENT

Naveen Shekharappa : कौन और कहां का है वो भारतीय छात्र, जिसकी यूक्रेन में गई जान
social share
google news

Russia Ukraine News: रूस और यूक्रेन के बीच जंग का खामियाजा एक भारतीय छात्र को भुगतना पड़ा है. खारकीव में पढ़ने वाले 21 साल के छात्र की मौत हो गई है. इस छात्र का नाम नवीन है और ये कर्नाटक के चलगेरी का रहने वाला है. नवीन की मौत की पुष्टि भारतीय विदेश मंत्रालय ने ही की है.

Russia Ukraine War Naveen Shekharappa Gyanagoudar died : नवीन कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के गृह जिले हावेरी का रहने वाला है. घटना के बाद सीएम बोम्मई ने नवीन के परिवार से फोन पर बात की और दुख जताया. इसके साथ ही सीएम बोम्मई ने नवीन के परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार नवीन का शव लाने की पूरी कोशिश कर रही है.

Indian Student killed in Ukraine : नवीन की मौत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख जताया है. राहुल ने ट्वीट करके कहा, 'एक भारतीय छात्र नवीन की यूक्रेन में जान गंवाने की दुखद खबर मिली, उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, मैं दोहराता हूं, भारत सरकार को सुरक्षित निकासी के लिए एक रणनीतिक योजना की आवश्यकता है, हर मिनट कीमती है.'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜