यूक्रेन की मदद को आगे ये शक्तिशाली देश, मदद के लिए भेजे एंटी टैंक और हथियार
यूक्रेन की मदद को आगे ये शक्तिशाली देश, मदद के लिए भेजे एंटी टैंक और हथियार
ADVERTISEMENT
Russia Ukraine War News: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) का रविवार को चौथा दिन है. रूस, यूक्रेन की राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. कीव में जहां तक लोगों की नजर जा रही है, आग, धुएं का गुबार ही नजर आ रहा है. रूस के हमलों से यूक्रेन की राजधानी कीव दहल गई है. रूसी हमलों में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं.
कहा जा रहा है कि रूस तेजी से कीव की तरफ बढ़ रहा है और जल्दी ही उस पर कब्जा कर सकता है. हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की का कहना है की कीव अभी यूक्रेन के नियंत्रण में हैं. मुसीबत की घड़ी में विश्व के कई देश यूक्रेन के साथ आए हैं. रूस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए विश्व के कई देशों ने यूक्रेन को आर्थिक मदद और हथियार भेजे हैं. अमेरिका, ब्रिटेन सहित 28 देश इस बात पर सहमत हो गए हैं कि यूक्रेन को और अत्याधुनिक हथियार भेजे जाएं. इसके साथ ही मेडिकल सप्लाई और अन्य मिलिट्री संसाधन देने का वादा भी किया गया है.
किस देश ने यूक्रेन की मदद के लिए क्या-क्या भेजा
ADVERTISEMENT
अमेरिका- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी विदेश विभाग को एक आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने निर्देश दिया कि यूक्रेन को सैन्य सहायता के लिए 350 मिलियन डॉलर की मदद दी जाए. साथ ही अमेरिका की ओर से यूक्रेन को अतिरिक्त सैन्य सहायता में बख्तर-रोधी उपकरण, छोटे हथियार और विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद और अन्य चीजें भी दी गई हैं.
जर्मनी- जर्मनी यूक्रेन को 1,000 टैंक रोधी हथियार (1000 anti-tank weapons), 500 'स्टिंगर' सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (500 stinger missiles) भेजेगा. जर्मन चांसलर ने कहा,'रूसी हमला एक महत्वपूर्ण मोड़ है. यह हमारा कर्तव्य है कि हम यूक्रेन को पुतिन की हमलावर सेना के खिलाफ बचाव में मदद करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे. इसलिए हम यूक्रेन में अपने दोस्तों को 1000 टैंक रोधी हथियारों और 500 स्टिंगर मिसाइलों की आपूर्ति कर रहे हैं.'
ADVERTISEMENT
बेल्जियम- बेल्जियम भी यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है. बेल्जियम रोमानिया में 300 सैनिकों को तैनात कर रहा है और यूक्रेन को मशीनगन भेज रहा है.
ADVERTISEMENT
चेक गणराज्य- चेक गणराज्य ने यूक्रेन को 85 लाख डॉलर के हथियार और गोला-बारूद भेजने की बात कही है. चेक रक्षा मंत्रालय ने कहा, यूक्रेन को भेजे जाने वाले सैन्य सामान में मशीन गन, असॉल्ट राइफलें और अन्य हल्के हथियार शामिल हैं. चेक रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि वह आगे भी यूक्रेन की मदद करता रहेगा.
स्वीडन- स्वीडन यूक्रेन को सैन्य, तकनीकी और मानवीय सहायता दे रहा है.
फ्रांस- फ्रांस ने यूक्रेन को 300 मिलियन यूरो और सैन्य उपकरण देने की बात कही है.
ब्रिटेन- ‘लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन’ में मदद की पेशकश की है.
नीदरलैंड- 200 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलें यूक्रेन भेजेगा. नीदरलैंड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह यूक्रेन को 200 हवाई रक्षा रॉकेट मुहैया कराने जा रहा है. इससे पहले राइफल, रडार सिस्टम, माइन डिटेक्शन रोबोट समेत अन्य कई उपकरण यूक्रेन की मदद के लिए भेजे जा चुके हैं.
पोलैंड- रूस के साथ लड़ाई में यूक्रेन को हथियार देने का वादा किया है.
28 देशों ने किया यूक्रेन को मदद करने का वादा
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दावा किया है कि अमेरिका-ब्रिटेन समेत 28 देशों ने हथियार देने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि ये देश हमें रूस का सामना करने के लिए हथियार और दूसरे सैन्य उपकरण देंगे.
ADVERTISEMENT