रूस ने यूक्रेन के मरियुपोल अस्पताल पर किया कब्जा, 400 लोग को बनाया बंधक

ADVERTISEMENT

रूस ने यूक्रेन के मरियुपोल अस्पताल पर किया कब्जा, 400 लोग को बनाया बंधक
social share
google news

Russia Ukraine War: रूस ने मरियुपोल के सबसे बड़े अस्पताल पर कब्जा कर लिया है और करीब 400 लोगों को बंधक बना लिया है. मरियुपोल के डिप्टी मेयर ने कहा कि रूस के सैनिकों ने डॉक्टरों और मरीजों सहित 400 लोगों को बंधक बना लिया है और उन्हें बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.

हमलावर रूसी सेना ने मारियुपोल अस्पताल में मरीजों को बंधक बना लिया है. ग्राउंड रिपोर्टों के अनुसार, रूसी सेना ने दक्षिण यूक्रेन के मारियुपोल शहर के एक अस्पताल में "मरीजों और चिकित्सा कर्मचारियों को बंधक बना लिया है" यूक्रेन में डोनेट्स्क ओब्लास्ट के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यूक्रेन में डोनेट्स्क ओब्लास्ट के गवर्नर ने कहा कि हमलावर रूसी सैनिकों ने मारियुपोल के बाहरी इलाके में एक अस्पताल में प्रवेश किया. "रूस ने आस-पास के घरों से 400 लोगों को अस्पताल में बंधक बना रहा है". उधर, यूक्रेन में काम करने वाले दो और पत्रकारों की मंगलवार को मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

पुतिन ने बाइडेन और जस्टिन ट्रूडो पर लगाया प्रतिबंध

यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का बड़ा ऐलान किया है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी रूस में एंट्री पर पाबंदी लगाई गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜