अतीक को मारने वाले शूटर लवलेश का क्राइम रिकॉर्ड, किस थाने में दर्ज हैं कितने केस?
Atiq Ahmed Murder Case : यूपी के प्रयागराज में जिस शूटर ने अतीक और उसके भाई की हत्या की, उसका क्राइम रिकार्ड सिर्फ Crimetak के पास मौजूद है,
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed Murder Case : यूपी के प्रयागराज में जिस शूटर ने अतीक और उसके भाई की हत्या की, उसका क्राइम रिकार्ड सिर्फ Crimetak के पास मौजूद है, आपको बता दें लवलेश तिवारी और उसका परिवार जो बांदा जिले के शहर कोतवाली के क्योतरा मुहल्ले में रहता था, हालांकि इसका परिवार लोमर गांव थाना चिल्ला का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक लवलेश के खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिंसमे तीन थाना कोतवाली नगर और एक थाना बबेरू में दर्ज है। मामलों की बात करें तो इसके खिलाफ दो मामले 2020 में और दो मामले 2021 में दर्ज किए गए हैं। पहला मामला जो थाना कोतवाली नगर में दर्ज है जिसका क्राइम नम्बर 88/20 है, जिसमे ipc की 323,504,506,354 और 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज है, दूसरा मामला थाना बबेरू में जिसका क्राइम नम्बर 325/ 20 है, जिसमे धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज है.
तीसरा मामला थाना कोतवाली नगर में क्राइम नम्बर 735/ 21 है, जिसमे ipc की धारा 504 और 507 के तहत केस दर्ज है. इसके बाद चौथा मामला थाना कोतवाली नगर जिसमें क्राइम नम्बर 743/ 21 है, जिंसमे ipc की धारा 308, 323, 504 है। कुल मिलाकर इसके खिलाफ 4 आपराधिक मामले दर्ज है। इसमें कुछ धाराओ में 7 साल और कुछ में 10 साल की सजा का प्रावधान है.
ADVERTISEMENT
अतीक और अशरफ पर गोलियां बरसाने वालों में से एक शूटर का नाम लवलेश तिवारी है जो बांदा का रहने वाला है. लवलेश की मां ने यूपी तक से बात कर रोत-बिलखते हुए कहा,
“मेरे बेटा भगवान का भक्त था… मुझे यकीन नहीं हो रहा कि उसने ये क्या कर दिया. मैंने जब ये खबर देखी तो यकीन ही नहीं हुआ कि वो ऐसा कुछ कर सकता है.” लवलेश की मां ने कैमरे के सामने रोते हुए कहा कि, ‘पता नहीं उसके नसीब में क्या लिखा था.’
उमेश पाल की हत्याकांड की सारी साज़िश जेल में रची गई थी...इल्जाम की उंगलियां माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तरफ उठी थीं। और अतीक और अशरफ को मारने का इशारा भी जेल के भीतर से ही हुआ है। ये सनसनीखेज खुलासा उस वक़्त सामने आया जब अतीक और अशरफ को पुलिस के पहरे के बीच में प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मारने वाले तीन हमलावरों से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि तीनों हमलावरों ने इस साज़िश के लिए जिसका नाम इशारों ही इशारों में बताया है वो प्रयागराज से कोसों दूर एक जेल में बैठा हुआ है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT