Rajasthan Crime: लॉरेंस बोल रहा हूं, 5 लाख नहीं दिया तो मूसेवाला जैसा हाल होगा; इस यू-ट्यूबर को धमकी

ADVERTISEMENT

Rajasthan Crime: लॉरेंस बोल रहा हूं, 5 लाख नहीं दिया तो मूसेवाला जैसा हाल होगा; इस यू-ट्यूबर को धमक...
social share
google news

Rajasthan Sikar Crime News : अब राजस्थान के एक मशहूर यू-ट्यूबर (You Tuber) एडवोकेट को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के नाम से मिली है. धमकी देने वाले ने मैसेज लिखा है कि मैं लॉरेंस बोल रहा हूं...5 लाख रुपये नहीं दिए तो तुम्हारा भी सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल होगा.

जिन्हें धमकी मिली उनका नाम है अशोक कुमार. वो राजस्थान के सीकर में रहते हैं. इन्होंने इस धमकी को लेकर सीकर के उद्योग नगर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. अशोक कुमार पेशे से वकील हैं और लोगों को जागरूक करने वाले वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर डालते हैं. इनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.

हाल में ही इन्होंने एक वीडियो बनाकर विदेश जाने वाले मजदूर व अन्य लोगों के फर्जी एजेंट के झांसे में आने से बचने के बारे में बनाया था. इनका कहना है कि 18 जुलाई को वॉट्सऐप मैसेज पर धमकी मिली. मैसेज में लिखा है कि मैं लॉरेंस बोल रहा हूं. 5 लाख रुपए नहीं दिए तो सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल तेरा होगा. इसके साथ ही नीचे हथियार की फोटो भी थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜