मशहूर कबड्डी प्लेयर की गोलियों से भूनकर हत्या, ग्राउंड में मची भगदड़
पंजाब के जालंधर में कबड्डी प्लेयर संदीप नंगल अंबिया की गोली मारकर हुई हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच, Read more crime news in Hindi, crime story and Viral Video on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Punjab Crime News: पंजाब के जालंधर में सोमवार शाम को कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया को गोली लगने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची है.
जानकारी के मुताबिक, आज शाम स्टेडियम में खेले जा रहे कबड्डी टूर्नामेंट के एक मुकाबले के दौरान अचानक अंधाधुंध गोलियां चलनी शुरू हो गईं. इस फायरिंग में कबड्डी टीम में शामिल खिलाड़ी संदीप नंगर अंबिया को कई सारी गोलियां लगीं. यह देख दर्शकों के बीच भगदड़ मच गई. कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही फायरिंग करने वाले बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे.
वहीं, घटनास्थल पर मौजूद लोग आनन-फानन में घायल खिलाड़ी को एक चार पहिया वाहन में रखकर अस्पताल ले गए. हालांकि, ज्यादा खून बह जाने से घायल की रास्ते में ही मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर और अस्पताल में पहुंच गई हैं. इलाके में हालात न बिगड़ें, इसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है.
पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर फायरिंग करने आए बदमाशों के बारे में सुराग लेने में जुट गए और आसपास के इलाके में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
टूर्नामेंट के संचालक ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अपने कुछ दोस्तों को छोड़ने के लिए गये थे जहां पर मौका पाते ही कुछ हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT