इस वजह से Ukraine के सपोर्ट में खड़े हुए EU मेंबर, राष्ट्रपति जेलेंस्की को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
इस वजह से Ukraine के सपोर्ट में खड़े हुए EU मेंबर, राष्ट्रपति जेलेंस्की को मिला स्टैंडिंग ओवेशन, For more viral webstories, crime news in Hindi and videos on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
President Volodymyr Zelenskyy In European Union : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपियन संसद को संबोधित किया. इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने आम लोगों पर मिसाइल बरसाईं, क्रूज मिसाइलें दांगी. इनहें कोई माफ नहीं करेगा. न ही कोई भूलेगा. इस दौरान जेलेंस्की के संबोधन के बाद एक स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त किया
Zelenskyy In European Union Speech: जेलेंस्की ने कहा, खारकीव में रूस की बमबारी युद्ध अपराध है. रूस ने यहां क्रूज मिसाइलें दागी. मिसाइल हमले में 16 लोगों की मौत हुई. यूक्रेन में रूसी हमलों में अब तक 16 स्कूली बच्चों की मौत हुई.
European Union News: जेलेंस्की ने कहा, हमारे नागरिक हमले की कीमत चुका रहे हैं. हम अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं, जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ से कहा कि आपने साबित कर दिया कि आप यूक्रेन के साथ हैं.
ADVERTISEMENT
जेलेंस्की ने कहा, हम अपने देश के लिए लड़ रहे. हमारे शहर ब्लॉक हो गए हैं, इसके बावजूद हम आजाद हैं. कोई हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनियन हैं.
EU सदस्यता आवेदन पर किए साइन
ADVERTISEMENT
इसी बीच कल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelenskyy) ने यूक्रेन के यूरोपीय संघ सदस्यता आवेदन पर हस्ताक्षर किए हैं. उक्रेन्स्का प्रावदा के अनुसार राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख, एंड्री सिबिगा ने कहा कि जेलेंस्की ने अभी-अभी एक ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने यूक्रेन का यूरोपीय संघ सदस्यता आवेदन पर हस्ताक्षर किए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT