सैलरी मांगने गए युवक को मालिक ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत
सैलरी मांगने गए युवक को मालिक ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत
ADVERTISEMENT
बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां एक युवक को पेट्रोल छिड़कर ज़िंदा जलाये जाने (Burnt Alive) का मामला सामने आ रहा है. इसको लेकर सिपारा आईओसी रोड को आगजनी कर जाम कर लोगों ने हंगामा किया और मोबाइल दुकान में भी तोड़फोड़ की.
घटना की जानकारी के बाद बेउर थाना समेत चार थानों की पुलिस ने घंटों लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोगों को समझता नहीं देख पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम को खुलवाया और शव को परिजनों के साथ भिजवा दिया. मृतक का नाम विकास राम बताया जाता है, जो सिपारा के ही रहने वाले रविंदर राम का बेटा है.
दुकानदार और उसके साथी पर लगा जिंदा जलाने का आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस मोबाइल दुकान में युवक विकास काम करता था, उसी दुकानदर आदर्श कुमार और उसके लोगों ने उसके ऊपरे पेट्रोल छिड़क कर उसे जला दिया. घटना 18 दिसंबर की बताई जाती है.
ADVERTISEMENT
जब विकास वहां पेट्रोल लेकर लौट रहा था तभी मालिक के आदमी ने पकड़कर उसी पेट्रोल को विकास पर छिड़क दिया और आग लगा दी. जले अवस्था में विकास को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव को लोगों ने सिपारा मोबाइल दुकान के पास लाकर रोड जाम कर दिया और हंगाम और दुकान में तोड़फोड़ की साथ ही रोड को आगजनी कर जाम कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद बेउर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल तिवारी ने बताया कि लोग रोड जाम किए हुए हैं.
घटना स्थल पर मौजूद बेवर थाना अध्यक्ष व प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल तिवारी ने बताया कि लोग रोड जाम किए हुए हैं. जाम हटने के बाद इसमें पुलिस कार्रवाई करेगी. लोगों ने यह बयान दिया है कि मृतक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर उसकी हत्या कर दी गई है, जिसकी जांच होगी और कार्रवाई भी होगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT