Mumbai: होली पार्टी के बाद घर के बाथरूम में बिना कपड़ों के मिली पति-पत्नी की लाश

ADVERTISEMENT

Mumbai: होली पार्टी के बाद घर के बाथरूम में बिना कपड़ों के मिली पति-पत्नी की लाश
Crime News
social share
google news

Mumbai Couple Death Case: मुंबई के घाटकोपर इलाके में बुधवार को एक कपल अपने घर के बाथरूम में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कपल घाटकोपर इलाके में कुकरेजा बिल्डिंग में रहता था, हालांकि उनकी मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.


पुलिस ने बताया कि उनकी नौकरानी ने शव को देखा और तुरंत परिजनों को इसकी खबर दी. नौकरानी के पास इमारत की डुप्लीकेट चाबियां थीं. वहीं सूचना पाकर घर पहुंचे परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी फोन कर पुलिस को दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कपल बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर रहते थे और उनके कुछ रिश्तेदार पास ही की बिल्डिंगों में रहते थे. डीसीपी (जोन-7) पुरुषोत्तम कराड ने कहा कि पंत नगर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.


पुलिस ने कहा कि पति की उम्र 42 और पत्नी की 39 साल थी. उन्होंने कहा कि दंपति की मौत दम घुटने से हुई या करेंट लगने से हुई या कोई चोट लगने से मामले में आगे की जांच जारी है.

ADVERTISEMENT

वहीं, इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण साफ नहीं हैं लेकिन इसमें हत्या, दम घुटने या किसी बाहरी चोट के निशान से उनकी मौत होना वजह नहीं है. अधिकारी ने कहा कि बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ था लेकिन वह चालू नहीं था. 

मुंबई की तरह गाजियाबाद में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. मुरादनगर के अग्रसेन विहार में बुधवार को गीजर से गैस लीक होने से एक दंपति की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होली मनाने के बाद दीपक (40 साल) और शिल्पी (36 साल) नहाने गए और गैस गीजर चालू कर दिया. 

ADVERTISEMENT

इस दौरान दोनों ने लीकेज लीकेज पर ध्यान नहीं दिया. काफी देर तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो बच्चों ने बाथरूम का दरवाजा खोला जहां वह बेहोश पड़े थे. दंपति को तुरंत गाजियाबाद शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENT

 

गैस गीजर कैसे ले लेता है जान
गैस गीजर कार्बन मोनोऑक्‍साइड बनाता है. अगर बाथरूम में वेंटिलेशन की उचित व्‍यवस्‍था नहीं है तो नहाने वाले व्‍यक्ति का दम घुट सकता है. यहां तक कि उसकी मौत भी हो सकती है. दरअसल, गैस गीजर को चलाने और उससे बनने वाली कार्बन मोनो-ऑक्‍साइड गैस शरीर में पहुंचकर लाल रक्‍त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती है. इससे हीमोग्‍लोबीन मॉलिक्‍यूल ब्‍लॉक होता है और शरीर में ऑक्‍सीजन का प्रवाह आधित होता है. इससे सांस लेने में दिक्‍कत, घबराहट, सिर में र्द, सोचने की क्षमता कम होने जैसी समस्‍याएं होने लगती हैं. लोग बेहोश हो जाते हैं और ज्‍यादा देर तक यही स्थिति बने रहने पर मौत हो जाती है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि कार्बन मोनॉक्साइड को खामोश हत्यारा यानि Silent Killer भी कहा जाता है. इसका एक सही कारण ये है कि आपको इसकी गंध नहीं आती, यह दिखाई नहीं देता या इसका स्वाद नहीं होता और जब रिसाव करती है तो पता भी नहीं चलता. ये गैस गीजर, कार के एसी या घर के एसी से निकलती है. बाथरुम या कमरा या फिर कार में एसी से ये गैस निकलती है जो कि जानलेवा हो सकती है. ये गैस खामोशी के साथ इंसान की सांसों में जाती है. जैसे जैसे गैस शरीर में जाती है इंसान को नशा सा होता है वो नीम बेहोशी की हालत में चला जाता है और बेहोशी के दौरान मौत हो जाती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜