नाराज बेटी ने कर लिया सुसाइड का फैसला, अमेरिका से आया अलर्ट और MP में बच गई लड़की की जान
अमेरिका से आया अलर्ट और MP में बच गई एक लड़की की जान... जानिए कैसे
ADVERTISEMENT
MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में ऐसा मामला सामने आया है, जहां तकनीकी सुविधा के चलते एक नाबालिग लड़की की जान बच गई. जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook में एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें एक नाबालिग लड़की आत्महत्या की तैयारी करती नजर आ रही है, जैसे ही अमेरिका में मेटा फेसबुक टीम को इसकी भनक लगी, उसने तुरंत इसे संज्ञान में लिया और लोकेशन ट्रेस कर ली, जिसकी लोकेशन मध्य प्रदेश में पाया गया. साइबर पुलिस भोपाल की पुलिस सूचना उन्हें तुरंत मिली, जिसमें मध्य प्रदेश की जिला सिंगरौली पुलिस ने रविवार को तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्ची को बचा लिया.
छोटी सी बात से नाराज बेटी ने कर लिया सुसाइड का फैसला
सिंगरौली एसपी मो. युसूफ कुरैशी बतौर एसपी साइबर जबलपुर के माध्यम से सूचना मिली कि सिंगरौली निवासी युवती द्वारा लाइव आत्महत्या का प्रयास करने का फोटो व वीडियो रील इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जा रहा है. उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक मो. युसूफ कुरैशी ने तत्काल संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को सतर्क किया और बालिका को फौरन पकडऩे के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा पुलिस टीम को निर्देश देते हुए गंभीरता से निगरानी करते हुए लड़की के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया और लड़की के परिवार से संपर्क स्थापित कर लड़की से बात करने और लाइव लोकेशन पता करने की कोशिश की गई, लेकिन लड़की का फोन स्विच ऑफ था. पुलिस ने तुरंत लड़की की लोकेशन ट्रेस की और उसे छुड़ाने के लिए घर पहुंची. जब पुलिस लड़की के घर पहुंची तो लड़की ने पुलिस को बताया कि आत्महत्या का वीडियो रील और फोटो परिवार वालों को डराने के लिए पोस्ट किया गया था, जिसे मैंने तुरंत डिलीट कर दिया.
ADVERTISEMENT
वीडियो रविवार सुबह अपलोड किया गया
बैढन इलाके में रहने वाली एक लड़की ने रविवार की सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो और फोटो पोस्ट किया, जिसमें लड़की सफेद दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है.
पुलिस को इंस्टाग्राम से जानकारी मिली
वीडियो अपलोड होते ही इंस्टाग्राम ने पुलिस अधीक्षक साइबर जबलपुर को इस वीडियो की जानकारी दी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री मो. सायबर जबलपुर के माध्यम से दी गयी। युसूफ कुरैशी ने अगवानी की पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एक टीम गठित कर युवती का पता लगा लिया।
ADVERTISEMENT
युवती की महिला थाने में काउंसलिंग की गई
पुलिस अधीक्षक, उपनिरीक्षक रूपा अग्निहोत्री व पी.आर. के निर्देशन में अल्पना द्विवेदी के माध्यम से युवती की काउंसलिंग की गई. पुलिस टीम लोकेशन के आधार पर जब लड़की के घर पहुंची तो लड़की अपने घर में अकेली थी. जब महिला पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने पहले तो वीडियो पोस्ट की बात से इनकार किया और रोने लगी। जब पुलिस ने उसे समझाया और उसके इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी दी तो उसने बताया कि वह इस समय मौसी के घर पर है. में रहता हूं और उसे घर जाना है, घरवालों को फोन पर बताया कि मुझे घर आने से मना कर दिया गया. इसलिए घर वालों को डराने के लिए वीडियो पोस्ट किया गया ताकि वे उसे वहां से घर ले जा सकें. महिला थाना प्रभारी द्वारा बालिका को भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की चेतावनी भी दी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT