MP नर्मदा नदी में बड़ा हादसा: सीहोर में नहाने गए तीन युवकों की डूबने से मौत
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार को नर्मदा नदी में नहाने गये तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
ADVERTISEMENT
MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार को नर्मदा नदी में नहाने गये तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। मध्यप्रदेश के सीहोर (Sehore) जिले के बुधनी (Budhni) में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया तीनों नर्मदा नदी में नहाने गए थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। मृतक रायसेन के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तीनों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना बुधनी के रेहटी थाना अंतर्गत ग्राम जहाजपुरा है। जहां रायसेन जिले के रहने वाले तीन युवक माथनी गांव में रिश्तेदार के घर गए थे। तीन सोमवार को नर्मदा नदी (Narmada River) में नहाने गए। इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गोताखोर और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची।
नों के शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान सौरभ नागर उम्र 26 साल ओबैदुल्लागंज जिला रायसेन, प्रियांसु नागर उम्र 19 ग्राम दिवटिया जिला रायसेन, हर्ष नागर उम्र 19 वर्ष ग्राम इटाया जिला रायसेन के रूप में हुई है। फिलहाल रेहटी पुलिस जांच में जुट गई है।
ADVERTISEMENT