माफिया अतीक के सहयोगी नफीस बिरयानी ने उगले कई राज, शाइस्ता को लेकर किया बड़ा खुलासा
अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई राज खोले हैं
ADVERTISEMENT
Crime News: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार माफिया अतीक अहमद के करीबी नफीस बिरयानी ने पूछताछ में पुलिस के सामने कई राज खोले हैं. ईटन बिरयानी रेस्टोरेंट से कमाई कर वह अतीक की पत्नी शाइस्ता को हर महीने 25 से 30 लाख रुपये भेजता था.
इतना ही नहीं, वह अतीक की पत्नी और नाबालिग बच्चों को फ्लाइट से गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया से मिलवाने ले जाता था. पुलिस का कहना है कि नफीस बिरयानी रेस्टोरेंट से रोजाना पांच से सात लाख रुपये कमाता था और वह हर महीने शाइस्ता को पैसे भेजता था.
वह हर काम माफिया के आदेश के मुताबिक करता था और गुर्गों की देखभाल भी करता था। शाइस्ता जब भी कहती, वह उसे कार से उसके बेटों एहजम और अबान के साथ वाराणसी ले जाता और फिर वहां से फ्लाइट से गुजरात ले जाता। आखिरी बार सभी लोग जनवरी 2023 में गुजरात गए थे। पुलिस को चार उड़ानों के रिकॉर्ड भी मिले हैं।
ADVERTISEMENT
वह अतीक के परिवार के साथ एक महिला को भी फ्लाइट से गुजरात भेजता था, जो माफिया की बेहद करीबी थी. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक पूछताछ में नफीस बिरयानी ने कई राज खोले हैं. रेस्टोरेंट की कमाई और माफिया की संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी गई है. उनके बयान के आधार पर अन्य तथ्यों की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
ADVERTISEMENT