पंखे से लटककर डॉक्टर ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा ‘I LOVE YOU’
Madhya Pradesh Doctor suicide: पंखे से लटककर डॉक्टर ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा ‘I LOVE YOU’
ADVERTISEMENT
Madhya Pradesh Doctor suicide: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है. जहां एक BDMS महिला डॉक्टर ने फांसी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी. घटना का पता चलते ही आसपास के लोग और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें एक युवक का जिक्र है और उसके लिए ‘I LOVE YOU’ लिखा है.
ऐसे चला डॉक्टर की मौत का पता
दरअसल, दिल को झकझोर देने वाली घटना भोपल के शक्ति नगर की है. जहां BDMS कर चुकी सुधाश्री रॉयल विला के फ्लैट में किराए से रहती थीं. वो वही पास में एक डॉक्टर के यहां प्रैक्टिस कर रही थीं. लेकिन रविवार शाम को जब वह क्लिनिक नहीं पहुंचीं तो डॉक्टर ने पहले फोन लगाया. इसके बाद वह अपनी टीम के साथ मृतका के फ्लैट पर पहुंचे. जब दरवाजा खटखटाने पर नहीं खोला तो खिड़की से झांककर देखा तो पंखे से उसका शव लटक रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बुलाया.
ADVERTISEMENT
कम बोलने वाली पर सोशल मीडिया पर थीं एक्टिव
पुलिसको महिला के बार में जानकारी देते हुए पड़ोसियों ने बताया कि 29 साल की सुधाश्री सोनी सिंगरौली की रहने वाली थी. उसने आरकेडीएफ कॉलेज से BDMS किया था. जिसके बाद वह डॉक्टर के पास प्रैक्टिस करने लगी. वह 5-6 साल से रॉयल विला के फ्लैट में किराए से रह रही थी. हालांकि वो ज्यादा किसी से बात नहीं करती थी. वह सामने वाले फ्लैट के लोगों तक से बात नहीं करती थीं. लेकिन सुधाश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. उससे मिलने के लिए माता-पिता भी दो-तीन महीने में एक बार आया-जाया करते थे.
ADVERTISEMENT
भाई रूस में तो पिता हैं रिटायर्ड टीचर
ADVERTISEMENT
बता दें कि पुलिस को शव के साथ जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें किसी एक युवक का जिक्र है। साथ उसके लिए आई लव यू भी लिखा हुआ है. लेकिन उनसे अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है. हालांक पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. फिल सुसाइड करने की कोई वजह सामने नहीं आई है. सुधाश्री का एक भाई रूस में रहता है, जबकि पिता रिटायर्ड टीचर हैं. सुधाश्री सुबह करीब 9.30 बजे क्लिनिक चली जाती थीं. दोपहर में 2 बजे आने के बाद शाम को फिर क्लिनिक जाती थीं.
ADVERTISEMENT