पड़ोसी महिला ने इस मासूम बच्ची के मुंह में मिट्टी डाल जिंदा दफनाया, वजह जान दिल सिहर उठेगा
Punjab crime news ::पड़ोसी महिला ने इस मासूम बच्ची के मुंह में मिट्टी डाल की हत्या, वजह जान दिल सिहर उठेगा Read more latest crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
Punjab Crime News: लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में रविवार दोपहर को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. एक महिला ने पंजाब पुलिस के कांस्टेबल की ढाई साल की बच्ची को घर के बाहर से अगवा किया और उसे जिंदा ही जमीन में दफना दिया. घटना का पता उस समय चला जब बच्ची के परिवार वाले उसे ढूंढते हुए बाहर निकले लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली. जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो पता चला कि बच्ची को उसकी पड़ोसी महिला साथ लेकर गई है.
जब उन्होंने महिला से पूछा तो उसने कोई सही जवाब नहीं दिया. इसके बाद बच्ची के परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना शिमलापुरी की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से सख्ती से पूछताछ की गई. महिला ने बताया कि वह बच्ची को सलेम टाबरी इलाके में दफना आई है, ये सुनकर सभी सन्न रह गए. पुलिस ने कांस्टेबल हरप्रीत सिंह की शिकायत पर आरोपी नीलम के खिलाफ अपहरण व हत्या के साथ अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
ADVERTISEMENT
Crime News : हरप्रीत सिंह पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल नौकरी करता है और इस समय थर्ड आई आर बी में तैनात है. उसका एक बेटा पांच साल का है और एक बेटी दिलरोज ढाई साल की है. रविवार दोपहर दिल रोज अपने घर के बाहर खेल रही थी कि अचानक गायब हो गई. परिवार वालों ने बच्ची की कई जगह तलाश की मगर वह नहीं मिली तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए. पता चला कि दिल रोज को उनके पड़ोस की महिला नीलम अपने साथ स्कूटी से लेकर गई है. जब उन्होंने नीलम से जाकर पूछा तो उसने सही जवाब नहीं दिया, जिस पर परिजनों को शक हुआ.
CCTV से हुआ मामले का खुलासा
ADVERTISEMENT
Murder News : पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए और उसके बाद पूछताछ की गई तो नीलम ने बताया कि वह बच्ची को स्कूटी पर बैठाकर सीधे सलेम टाबरी पहुंची थी, जहां एक खेत में बच्ची को जिंदा दफना दिया. ये सुनते ही आनन-फानन में नीलम को गाड़ी में बैठा कर पुलिस की टीम सीधे वहां पहुंची. पीसीआर मुलाजिमों की मदद से खुदाई की गई और बच्ची को बाहर निकाल तुरंत डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
पुलिस पूछताछ में पता चला कि नीलम का अपने पति से तलाक हो चुका है और वह अपने दो बेटों के साथ अपनी मां के घर में कई सालों से रह रही थी. उसका अक्सर ही अपने आसपास रहने वाले लोगों के साथ किसी ना किसी बात को झगड़ा होता रहता था.
Neighbour kidnapped & killed a 2.5-year-old girl due to enmity, in Ludhiana, Punjab
— ANI (@ANI) November 29, 2021
Accused was taken into custody, where she confessed to having buried the child on a farm. Child was then recovered & sent to DMC Hospital but was declared dead: J Elanchezhian, Joint Commissioner pic.twitter.com/evQt0Z8aFe
बच्चों के झगड़े को लेकर थी रंजिश
पुलिस का कहना है कि अगर बच्चों में किसी बात को लेकर झगड़ा होता था तो नीलम सब के साथ झगड़ा शुरू कर देती थी कि उसके बच्चों को ही टारगेट किया जाता है. काफी समय पहले हरप्रीत और नीलम के बच्चों में भी झगड़ा हुआ था. उसके बाद हरप्रीत के परिवार और नीलम में काफी कहासुनी हुई थी मगर लोगों के बीच बचाव के कारण मामला शांत हो गया था. उसी बात की रंजिश नीलम अपने मन में पाले हुई थी. वह मौका देख रही थी कि हरप्रीत के परिवार को कैसे नुकसान पहुंचाया जा सके.
इलाके के लोगों का कहना है कि जिस तरह नीलम हर किसी के साथ मामूली बात पर बहस करना शुरू कर देती थी और बच्चों की लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लेती थी उसी से लगता था कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. वह कई बार इलाके के लोगों के साथ झगड़ा कर चुकी थी और हर बार यही बात होती थी कि लोग उसके बच्चों को टारगेट करते हैं.
दिल्ली के एक घर में 4 लाशें मिलने से सनसनी, आत्महत्या या हत्या ? शुरुआती जांच में आत्महत्या का शक,जबकि लोगों का कहना है कि बच्चों के मामले में इलाके का एक भी व्यक्ति किसी बच्चे को टारगेट नहीं बल्कि बात खत्म करने की बात करता था. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर जे एलनचेजियन ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है.
Miss Kerala Death Mystery: इन तीन सवालों में छुपा है केरल की दो फेमस मॉडल की मौत का राज़47 साल के बाप ने अपनी 13 साल की बेटी के साथ किया रेप, जब मामले का पता चला तो हुआ ये...ADVERTISEMENT