Video Viral: दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत, रुह कंपा देने वाला CCTV फुटेज
Video Viral: बाइक व स्कूटी की भीषण टक्कर में उछलकर दूर जा गिरे सवार, एक की मौत
ADVERTISEMENT
Viral Video: लखनऊ के तालकटोरा के राजाजीपुरम ई ब्लॉक मिनी स्टेडियम मोड़ के पास मंगलवार देर रात बाइक व स्कूटी की टक्कर में जय (18) की मौत हो गई. हादसे में गंभीर रूप से जख्मी स्कूटी सवार आशीष अरोड़ा को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है.
आशीष सपना कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. इसके चलते सिर में चोट आने से जय की जान चली गई और दूसरे की हालत नाजुक है.
बाजारखाला के आंबेडकर नगर भरतपुरी निवासी जय के पिता हरिश्चंद्र ने बताया कि उसकी फुफेरी बहन के घर ठाकुरगंज के अमन विहार में बुधवार को मंगनी थी. इसकी तैयारी में जय गया था. देर रात वापसी के समय हादसा हो गया। परिजनों ने मंगनी टाल दी है.
ADVERTISEMENT
जय तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया में इंडोगाइडेस राइट कंपनी में नौकरी करता था. परिवार में मां कमला, भाई वीरू, कृष्णा, बहन कोमल, खुशबू और गंगा हैं.
ADVERTISEMENT