घर के बाहर खड़ा था लॉरेंस के खास रवि बॉक्सर के हत्या का आरोपी, ताबड़तोड़ फायरिंग, महिला ने लट्ठ से भगाया
Haryana Crime: हरियाणा के भिवानी की डाबर कॉलोनी गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी,
ADVERTISEMENT
Haryana Crime: हरियाणा के भिवानी की डाबर कॉलोनी गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी, जब हमलावरों ने लॉरेंस गैंग से जुड़े रवि बॉक्सर की हत्या के आरोपी हरिकिशन उर्फ हरिया पर गोलियां चला दीं. गोली मारने वाले पीड़ित हरिया को फिलहाल रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही अनाज मंडी चौकी प्रभारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी. हाल ही में हरिया जमानत पर बाहर आया था. यह जानकारी सोमवार को भिवानी के एसपी वरुण सिंगला ने दी.
जांच अधिकारी एएसआई दीपक ने बताया कि डाबर कॉलोनी, भिवानी निवासी हरिकिशन उर्फ हरिया को आज सुबह उसके घर के पास दो बाइक पर सवार चार हमलावरों ने घेर लिया. हमलावरों ने उन पर 8 से 10 राउंड फायरिंग की, जिसमें हरिकिशन को चार गोलियां लगीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए भिवानी व अन्य जांच टीमों का गठन किया गया. पुलिस डाबर कॉलोनी इलाके के हर सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है.
बाइक सवार चारों बदमाश जिस रास्ते से आये और गोली मारकर जिस रास्ते से भागे, उसकी जांच की जा रही है, ताकि गोली चलाने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके. घटना की सूचना मिलने पर अनाज मंडी चौकी के एएसआई मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. खून से लथपथ घायल हरिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनाज मंडी चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि हरिया के परिवार ने अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
ADVERTISEMENT
इससे पहले अगस्त में भी भिवानी पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया था. ये पांचों रवि बॉक्सर की हत्या के आरोपी हरिकिशन उर्फ हरिया को मारने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 पिस्तौल, करीब 70 कारतूस और 3 खाली मैगजीन बरामद की थीं.
ADVERTISEMENT