छेड़छाड़ के आरोप में आदिवासी गायक डेविड मिंज की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला
छेड़छाड़ करने के आरोप में 35 वर्षीय एक आदिवासी गायक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई
ADVERTISEMENT
Crime News: झारखंड के रांची जिले में एक मानसिक रूप से बीमार लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में 35 वर्षीय आदिवासी गायक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आदिवासी गायक की पीट-पीटकर हत्या
मांडर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अंकिता रॉय ने कहा कि घटना गुरुवार शाम को राजधानी रांची से लगभग 30 किलोमीटर दूर तातकुंदो गांव में हुई। एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की पहचान डेविड मिंज के रूप में की गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मिंज नागपुरी भाषा में गाते थे और उनके कई गाने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिट रहे थे.
छेड़छाड़ के आरोप
मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार की शाम गांव की एक मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में मिंज की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मिंज को मंदार अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
रिम्स में इलाज के दौरान मिंज की मौत हो गयी. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा, "एक ही परिवार के तीन लोग, सभी लड़की के रिश्तेदार, अपराध में शामिल थे और गायक की पत्नी की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT