पहले पत्नी और बड़ी बेटी को हथौड़े से मारा, छोटी बेटी को भी नहीं बख्शा, दहला देगी ट्रिपल मर्डर की ये कहानी

ADVERTISEMENT

पहले पत्नी और बड़ी बेटी को हथौड़े से मारा, छोटी बेटी को भी नहीं बख्शा, दहला देगी ट्रिपल मर्डर की ये ...
Crime Tak
social share
google news

Jaipur Triple Murder: राजस्थान के जयपुर में ट्रिपल मर्डर की कहानी सुनकर आपका दिल दहल जाएगा. यहां अगरबत्ती गोदाम में काम करने वाले एक मजदूर ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर हथौड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी. दरिंदे ने पहले अपनी पत्नी और बड़ी बेटी को मार डाला लेकिन छोटी बेटी को देखकर उसका दिल पिघल गया। वह उसे बाहर घुमाने ले गया. तब तक किसी को कोई भनक नहीं लगी. फिर अगले दिन रात में आरोपी छोटी बेटी के साथ दूसरे कमरे में सो गया लेकिन कुछ घंटों बाद उसने हथौड़े से मारकर उसकी भी हत्या कर दी.

पहले किया पत्नी और बड़ी बेटी का कत्ल

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने किरण से प्रेम विवाह किया था. लेकिन दो बेटियां होने के बाद भी घर में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. पारिवारिक परेशानियों और कर्ज से परेशान अमित घर में रोजाना झगड़े करने लगा। इतना ही नहीं, हाल ही में उसने अपनी साली की शादी भी की लेकिन उसके बाद घरेलू तनाव बढ़ गया। ऊपर से 2 लाख रुपये के कर्ज ने उसे मानसिक रूप से इतना कमजोर कर दिया कि उसने अपने हंसते-खेलते परिवार को मौत की नींद सुला दिया.

पहले किया पत्नी और बड़ी बेटी का कत्ल

छोटी बेटी को देखकर आरोपी के हाथ कांप गए

करधनी थाने के सीआई उदय सिंह के अनुसार घटना 17 व 18 नवंबर को सरना डूंगर इलाके की है. जहां मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले अमित कुमार ने 17 नवंबर की रात अपने कमरे में सो रही अपनी पत्नी किरण और 11 साल की बड़ी बेटी प्रिया के सिर पर हथौड़े से वार कर हत्या कर दी. इसी बीच पास में सो रही अपनी 5 साल की बेटी को देखकर उसके हाथ कांपने लगे और वह रुक गया. फिर वह अपनी पत्नी और बड़ी बेटी के शव को छोड़कर छोटी बेटी रिया को टहलने के लिए बाहर ले गया. फिर दोनों ने एक होटल में खाना खाया और पूरा दिन घूमने के बाद 18 नवंबर की रात को सोने के लिए घर आ गए. पत्नी और बड़ी बेटी के शव एक कमरे में पड़े थे तो छोटी बेटी को दूसरे कमरे में सुलाया हुआ था. लेकिन सुबह करीब 4 बजे जब आंख खुली तो छोटी बेटी रिया पर भी हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜