भतीजी ने चाची और 12 साल के भाई को जिंदा जलाया, 4 करोड़ में हिस्से के लिए हत्या

ADVERTISEMENT

भतीजी ने चाची और 12 साल के भाई को जिंदा जलाया, 4 करोड़ में हिस्से के लिए हत्या
social share
google news

Bihar Crime News: बिहार के पटना में क्रूरता की हद पार करने वाली घटना हुई है. यहां नौबतपुर में एक भतीजी ने अपनी चचेरी चाची और 12 साल के चचेरे भाई को संपत्ति के लालच में जिंदा जला दिया है. सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाली युवती को लोगों को पकड़कर पीटाई की और पुलिस को सौंप दिया है. घटना नौबतपुर के कर्णपुरा गांव में हुई.

बताया जा रहा है कि करणपुरा गांव में संपत्ति की लालच में अंधी हो चुकी एक भतीजी ने अपनी चचेरी चाची और उसकी बेटी को गुरुवार की सुबह घर में ही किरासन तेल छिड़ककर आग लगा दिया और बाहर से घर का दरवाजा बंद कर दिया. मां बेटा दोनों इधर-उधर भागकर जान बचाने की कोशिश करते रहे. चीखते चिल्लाते रहे लेकिन बेरहम भतीजी ने दरवाजा नहीं खोला. थोड़ी देर बाद आग में जलकर 70 वर्षीय चाची शांति देवी और उनके 12 साल के बेटे की मौत हो गई.

मांस जलने की बदबू से पहुंचे ग्रामीण

ADVERTISEMENT

लगातार आग की लपट एवं मांस जलने की बदबू लगने के बाद गांव के लोग वहां जमा हो गए. जिसके बाद लोगों ने कमरे का दरवाजा खोला लेकिन तबतक दोनों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने भतीजी की जमकर पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच सूचना नौबतपुर थाने को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भतीजी माधुरी देवी को लोगों के बीच से निकालकर अपनी गिरफ्त में ले लिया. पुलिस ने महिला शांति देवी और उसके बेटे अविनाश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस घटना के बाद लोग भतीजी के करतूत पर लानत दे रहे हैं. उनका कहना है कि पैसों की खातिर कोई कैसे किसी को जिंदा जलाकर मार सकता है. लोगों ने बताया कि शांति देवी के पति लाल दास की मौत एक साल पहले हो गई है. लाल दास की अर्जित संपत्ति को उनकी पत्नी शांति देवी ने बेचकर पैसा इकट्ठा किया था, लेकिन उस पैसे पर उनकी भतीजी माधुरी की भी नजर थी. और नहीं मिलने पर उसने उन्हें जिंदा जला दिया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜