Imran Khan: पाकिस्तान में बड़ी हलचल, दरवाजा तोड़ इमरान खान के घर में घुसी पुलिस
Imran khan Pakistan: तोशाखाना मामले में आरोपी इमरान खान पर संकट के बादल अब भी बरकरार हैं
ADVERTISEMENT
Imran khan Pakistan: तोशाखाना मामले में आरोपी इमरान खान पर संकट के बादल अब भी बरकरार हैं. वे आज इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए जा रहे थे, लेकिन उनके काफिले को कोर्ट जाने से पहले इस्लामाबाद टोल प्लाजा पर ही रोक दिया गया है. वहीं जब इमरान खान इस्लामाबाद के लिए निकल आए तो उनके लाहौर स्थित घर पर पुलिस पहुंची. इस दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.
इस्लामाबाद जाते हुए इमरान खान ने एक वीडियो भी जारी किया. इस वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं कि मेरे इस्लामाबाद पहुंचने पर वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे. इमरान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी 'लंदन प्लान' का हिस्सा है. मेरी गिरफ्तारी नवाज शरीफ के कहने पर हो रही है.
उन्होंने कहा, मैं पहले भी इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने जा रहा था. इमरान ने कहा, पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं. ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है, जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि पाकिस्तान में इमरान के लाहौर स्थित घर के बाहर माहौल काफी बिगड़ गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि इमरान के जमान पार्क के घर की छत से पुलिस पर फायरिंग की गई है. इसके जवाब में पुलिस ने वहां मौजूद PTI कार्यकर्ताओं की पिटाई की है.
PTI कार्यकर्ताओं के बिखराव के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. बता दें कि पुलिस के इस एक्शन में इमरान के घर का दरवाजा तोड़ने के लिए बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया गया.
ADVERTISEMENT
पेशी के लिए जाते वक्त हुआ हादसा
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि आज पेशी के लिए जाते वक्त पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. इमरान खान के काफिले में चल रही गाड़ियां ही आपस में टकरा गईं. एक्सीडेंट के बाद की वीडियो देख कर साफ पता चल रहा है कि काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकराईं जिनमें से एक गाड़ी पूरी तरह से पलट गई.
बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब पूर्व पीएम इमरान खान तोशाखाना मामले में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे. हालांकि पूर्व पीएम इमरान खान हादसे वाली दोनों ही गाड़ियों में से किसी में नहीं थे.
पेशी के लिए जा रहे पूर्व पीएम
इस एक्सीडेंट में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. इमरान खान पूरी तरह सुरक्षित हैं और इस्लामाबाद में उनकी पेशी होनी है. तोशाखाना मामले में उनकी सुनवाई होनी है. इसी बीच इमरान ने यह भी कहा कि कोर्ट से बेल मिलने के बाद भी शहबाज सरकार उन्हें इस्लामाबाद में गिरफ्तार करना चाहती है.
ADVERTISEMENT