असिस्टेंट प्रोफेसर की बीवी की गला दबा हत्या, फिर करंट लगा चेक किया; कहीं वो जिंदा तो नहीं!
Delhi Crime Murder News : दिल्ली के बुराड़ी में असिस्टेंट प्रोफेसर की पत्नी का सनसनीखेज मर्डर, हत्या के बाद आरोपी ने करंट लगा चेक किया, वो जिंदा तो नहीं, Read More Crime news on crime Tak website
ADVERTISEMENT
हिमांशु मिश्रा के साथ प्रिवेश पांडे की रिपोर्ट
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Crime News) के बुराड़ी इलाके में एक सनसनीखेज हत्या को अंजाम दिया गया. यहां एक देवर ने अपनी भाभी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. देवर ने सौतेले भाई की पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला का गला दबाकर उसे मार दिया. गला दबाने से उसकी मौत हुई या नहीं, ये चेक करने के लिए आरोपी ने करंट लगाया. करंट लगाने पर महिला के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तब उसे मौत होने की पुख्ता जानकारी हुई.
ADVERTISEMENT
DU Assistant Professor wife murder News : आरोपी ने महिला के गले में चुन्नी बांध कर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पुलिस को भाभी की हत्या करने की जानकारी दी. थाने में मौजूद पुलिस के अधिकारी और अन्य कर्मी आरोपी की बात सुनकर हैरान रह गए. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. कुछ ही देर में फोरेंसिक टीम भी आ गई. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.
मृत महिला के पति दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. घटना सोमवार रात की है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका के चचेरे देवर को हिरासत में ले लिया है. उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT
Murder News : जानकारी के अनुसार, संत नगर स्थित एक मकान की चौथी मंजिल पर वीरेंद्र अपनी पत्नी पिंकी और बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहते थे. वीरेंद्र की इस साल फरवरी में गाजियाबाद निवासी पिंकी से शादी हुई थी.
ADVERTISEMENT
शादी से पहले तक वीरेंद्र के ममेरे भाई राकेश का परिवार भी उनके साथ रहता था, लेकिन शादी के बाद पिंकी को राकेश के परिवार के रहने पर आपत्ति थी. इस बात को लेकर परिवार में विवाद भी हुआ था और मामला पुलिस तक पहुंच गया. बताया जाता है कि अगस्त माह में राकेश अपने परिवार के साथ दूसरी जगह चला गया था. राकेश पेशे से ड्राइवर था.
आरोपी ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर की शादी करीब आठ महीने पहले पिंकी नाम की महिला से हुई थी. शादी के बाद ही पिंकी ने उसे घर से निकाल दिया और उसे ऐसा लगा कि उसने मेरी जिंदगी खराब कर दी है.आरोपी ने ये भी कहा, 'जब मेरा सब कुछ तबाह हो गया तो मैने उसे मारने की ठानी. सोमवार को मुझे पता चला कि उसका पति घर से बाहर है तो मौका देखकर मैने उसे मार डाला.'
पूरी रात का रेट 7000 ! Justdial पर स्पा में सेक्स रैकेट को बढ़ावा देने का आरोप, जस्टडायल से दिल्ली महिला आयोग की टीम ने जानकारी मांगी सूरत में हुआ 'निर्भया कांड', रेप के बाद ढाई साल की बच्ची का मर्डर, पोस्टमार्टम में दिल दहलाने वाला खुलासाADVERTISEMENT