युवक को बोनट पर लटका कर 3 किमी तक घुमाया, हिट-रन एंड ड्रैग की खौफनाक वारदात

ADVERTISEMENT

युवक को बोनट पर लटका कर 3 किमी तक घुमाया, हिट-रन एंड ड्रैग की खौफनाक वारदात
Crime Tak
social share
google news

UP News: यूपी के गाजियाबाद में हिट रन और ड्रैग का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां एक कार चालक ने कार में पीछे से टक्कर मारने के बाद कार रोकी तो उसने एक शख्स को बोनट पर लटका दिया और करीब 3 किलोमीटर तक घुमाता रहा. यह घटना सड़क पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. इसमें युवक को बोनट पर लटका हुआ देखा जा सकता है.

बताया जा रहा है कि यह विवाद दो गाड़ियों की टक्कर को लेकर शुरू हुआ. इसके बाद कार चालक युवक को करीब 3 किलोमीटर तक बोनट पर घसीटता रहा. इसके बाद लोगों ने हिम्मत जुटाई और कार रोकी. इसके बाद युवक बोनट से नीचे उतर सका. इस मामले में पीड़ित ने कौशांबी थाने में कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने कार बरामद कर ली है.

पिछले साल दिल्ली में हिट, रन और ड्रैग का सनसनीखेज मामला सामने आया था. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की थी और ड्राइवर समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENT

यह घटना देर रात केशवपुरम थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस की दो पीसीआर वैन इलाके में गश्त कर रही थीं. तभी उसमें सवार पुलिसकर्मियों ने देखा कि कन्हैया नगर इलाके में प्रेरणा चौक पर एक टाटा जेस्ट कार ने एक्टिवा स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटर पर दो युवक बैठे थे। उनमें से एक युवक हवा में उछलकर कार की छत पर जा गिरा। दूसरा युवक टक्कर से उछलकर कार की विंडस्क्रीन और बोनट के बीच फंस गया, जबकि स्कूटर नीचे बंपर में फंस गया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜