श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड से हमला, एक की मौत; पुलिसकर्मी समेत 21 लोग घायल
श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड हमला, एक की मौत; पुलिसकर्मी समेत 21 लोग घायल
ADVERTISEMENT
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी हमला हुआ है. श्रीनगर के लाल चौक के अमीरा कदल इलाके में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ. इस हमले में 10 लोग घायल हो गए हैं. ग्रेनेड फटने के कारण पुलिस कर्मी समेत 20 लोग घायल हो गए. इसके अलावा गंभीर रूप से जख्मी एक नागरिक की मौत भी हो गई. अचानक हुए विस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
Srinagar grenade Attack: जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के लाल चौक में एक संदिग्ध आतंकी ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. आतंकवादी ने पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त दस्ते पर ग्रेनेड से हमला किया. मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में हुए इस हमले में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए.
घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. क्राइमतक से बात करते हुए एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त दस्ते पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में 10 लोग घायल हो गए थे. इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सैन्य अभियान शुरू कर दिया है.
ADVERTISEMENT