गाजियाबाद के छात्र की कनाडा में हत्या, इस वजह से की गई हत्या!

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद के छात्र की कनाडा में हत्या, इस वजह से की गई हत्या!
social share
google news

Crime News in Hindi: कनाडा के टोरंटो शहर में एक सबवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर गोलीबारी में 21 वर्षीय भारतीय छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब छात्र काम पर जा रहा था और उसे कई गोलियां लगी थीं।

पुलिस के मुताबिक, मृतक छात्र की पहचान कार्तिक वासुदेव के रूप में हुई है और उसे सेंट जेम्स टाउन में शेनबोर्न टीटीसी स्टेशन के ग्लेन रोड प्रवेश द्वार पर बृहस्पतिवार शाम गोली मारी गई थी।

टोरंटो पुलिस सेवा ने एक बयान में बताया कि मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद वासुदेव को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। टोरंटो पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि जांचकर्ता उन गवाहों की तलाश कर रहे हैं, जो घटना के समय इलाके में मौजूद थे। साथ ही ऐसे लोगों की तलाश भी की जा रही है, जिन्होंने घटना का वीडियो बनाया हो।

टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट कर कहा, ‘‘हम टोरंटो में गोलीबारी की घटना में भारतीय छात्र कार्तिक वासुदेव की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या से स्तब्ध और व्यथित हैं।’’

ADVERTISEMENT

महावाणिज्य दूतावास ने कहा, ‘‘परिवार के साथ संपर्क में हैं और शव को जल्द परिजनों को सौंपने के लिए हर संभव मदद प्रदान करेंगे।’’

ADVERTISEMENT

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी भारतीय छात्र की हत्या पर शोक जताया है। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘इस घटना से बेहद दुखी हूं। परिवार के प्रति संवेदनाएं।’’

वासुदेव के भाई ने सीपी24 समाचार चैनल को बताया कि वह सेनेका कॉलेज का छात्र था और घटना के समय सबवे से काम पर जा रहा था। वह जनवरी में कनाडा पहुंचा था। सेनेका कॉलेज ने बताया कि वासुदेव ने व्यापार प्रबंधन पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था।

कॉलेज एक प्रक्ता ने बयान जारी कर कहा, ‘‘सेनेका समुदाय व्यापार प्रबंधन पाठ्यक्रम के पहले सेमेस्टर के छात्र कार्तिक वासुदेव की मौत के बारे में सुनकर दुखी है। वासुदेव के परिवार, दोस्तों और सहपाठियों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। छात्रों और कर्मचारियों को काउंसिलिंग मुहैया कराई जा रही है।’’

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी का संदिग्ध लगभग 5.7 फीट लंबा अश्वेत व्यक्ति है। उसे आखिरी बार हावर्ड स्ट्रीट की ओर ग्लेन रोड पर दक्षिण दिशा में हाथ में बंदूक लेकर चलते हुए देखा गया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜