वॉट्सऐप से सुपारी, जेल से मर्डर, कबूलनामा फेसबुक पर, लॉरेंस बिश्नोई की पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

वॉट्सऐप से सुपारी, जेल से मर्डर, कबूलनामा फेसबुक पर, लॉरेंस बिश्नोई की पूरी कहानी
Gangster Lawrence Bishnoi News
social share
google news

Lawrence Bishnoi Story in Hindi : वो वॉट्सऐप पर लेता है सुपारी. जेल से ही कराता है मर्डर. और फेसबुक पर करता है कबूलनामा. ये तेवर है देश के एक ऐसे गैंगस्टर की. जो ख़ुद को भगत सिंह का भक्त बताता है. वो जेल की दीवारों पर भी भगत सिंह की पोस्टर लगाता है. और तो और जब कभी पुलिस कस्टडी में आता-जाता है तो मूंछ पर ताव देता है.

गूगल पर इसका नाम डालो तो एक नहीं 150 से ज्यादा फेसबुक अकाउंट मिल जाएंगे. सैकड़ों वीडियो और फोटो मिल जाएंगे. हजारों युवा फॉलोवर मिल जाएंगे. ना सिर्फ फॉलोवर बल्कि उसके एक मैसेज पर किसी का क़त्ल करने के लिए भी तैयार मिलेंगे. ये कहानी है कि देश के सबसे स्मार्ट गैंगस्टर में से एक की. जिसका नाम है लॉरेंस बिश्नोई (Lawerence Bishnoi).

Lawrence Bishnoi Story in hindi

ऐसे नाम पड़ा लॉरेंस ( Who is Lawrence Bishnoi)

ADVERTISEMENT

Lawrence bishnoi wikipedia hindi & Lawrence Bishnoi Age : जैसा लॉरेंस नाम वैसे ही चेहरे पर चमक. चाहे जेल में रहे. या फ़िर पुलिस कस्टडी में. जन्म 22 फरवरी 1992. शहर पंजाब का फजिल्लका. लॉरेंस विश्नोई नाम उसकी मां ने रखा था. इस नाम के पीछे एक वजह भी थी. क्योंकि वो पैदा होने पर बिल्कुल दूध की तरह सफेद चमक रहा था. लॉरेंस.. एक क्रिश्चियन नाम है. जिसका मतलब होता है सफेद चमकने वाला. बचपन में जिस तरह से वो स्मार्ट और खेल में दिलचस्पी लेता था, उसे देखकर तो घरवाले यही सोचते थे कि एक ना दिन ये हमारा नाम ज़रूर रोशन करेगा.

लेकिन उन्हें क्या पता था कि नाम रोशन तो करेगा लेकिन खेल की दुनिया में नहीं, बल्कि जरायम की दुनिया में. वो जुर्म जिसके ख़िलाफ कभी उसके पिता हुए करते थे. मां भी विरोध करती थी. क्योंकि पिता ख़ुद एक पुलिसवाले रहे. मां पढ़ी-लिखी. घर में करोड़ों की संपत्ति. लेकिन बेटा एक दिन भटककर जरायम की दुनिया में एंट्री कर जाएगा. शायद ही मां-बाप ने कभी सोचा हो.

ADVERTISEMENT

अब इसका जुर्म की दुनिया में सिर्फ़ नाम ही नहीं बल्कि सिक्का जम चुका है. ऐसा सिक्का जिसे हिलाना अब किसी के बस की बात नहीं. क्योंकि उसकी जुर्म की कहानी उसकी उम्र से कई गुना ज्यादा है. इस लॉरेंस बिश्नोई की उम्र तो सिर्फ़ 28 साल है लेकिन अपराध का ग्राफ 50 पार कर चुका है.

ADVERTISEMENT

Gangster Lawrence Bishnoi Story in hindi

ऐसे आया जुर्म की दुनिया में (Lawrence Bishnoi Biography in Hindi )

Lawrence Bishnoi ki kahani : पहले इस फोटो को देखिए. ये शख्स लॉरेंस बिश्नोई है. चेहरे पर चमक. मूंछें बिल्कुल भगत सिंह के स्टाइल में. आपको बता दें कि भले ही लॉरेंस जेल में रहकर भी पुलिस के सिरदर्द बना है. पर इस लॉरेंस बिश्नोई के पिता लाविंदर सिंह खुद पुलिस कॉन्स्टेबल थे. करोड़ों की जमीन थी. बचपन में बेटे ने जो मांगा वो सबकुछ मिला. उसके महंगे शौक. महंगे कपड़े पहनना आज भी बरकरार है. स्कूल की पढ़ाई फज्जिलका में की.

इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई करने चंडीगढ़ आया. यहां डीएवी कॉलेज में उसका दाखिला होता है. वैसे तो दाखिला पढ़ाई के लिए कॉलेज में हुआ था लेकिन यहीं से वो जुर्म की दुनिया में भी एंट्री कर गया.

Gangster Lawrence Bishnoi Story in hindi

Lawrence Bishnoi Biography : इसकी वजह बनी कॉलेज यूनियन को लेकर दो गुटों में लड़ाई. दरअसल, दिखने में स्मार्ट. अच्छे पैसे वाला. शरीर से पूरी तरह फिट. इसे देखकर दोस्तों ने उसे कॉलेज में चुनाव लड़ने के लिए तैयार करा लिया. लेकिन लॉरेंस की बचपन की एक आदत रही.

वो जो कुछ करता था बड़ी शिद्दत और प्लानिंग से करता था. अब चुनाव लड़ना था तो उसने पहले एक ग्रुप बनाया. उसका नाम रखा स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी यानी सोपू (SOPU). ये संगठन आज भी है. भले इसे बनाने वाला आज जेल में है.

तो लॉरेंस बिश्नोई ने पहले संगठन बनाया. उससे छात्रों को जोड़ा और फिर कॉलेज में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा. जीतने के लिए खूब मेहनत की लेकिन नतीजा कुछ और निकला. वो चुनाव हार गया. लेकिन उसे हारने की आदत नहीं थी. लिहाजा, वो इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. गुस्से में उसने रिवॉल्वर खरीद ली.

Gangster Lawrence Bishnoi Story in hindi

Lawrence Bishnoi Hindi : अब जब हाथ में हथियार आ जाए तो फिर ग़ुनाह की दुनिया कब तक दूर रह सकती है, ये कोई नहीं जानता. लॉरेंस के साथ भी ऐसा ही हुआ. और वक़्त जल्द ही आ गया. फरवरी का महीना और साल 2011. एक दिन लॉरेंस बिश्नोई का सामना उसे चुनाव में हराने वाले विरोधी उदय गुट से हुआ.

फिर क्या था. दोनों एक दूसरे के सामने थे. और फिर दोनों में भिड़ंत हो गई. गुस्से में लॉरेंस ने दूसरे गुट पर फायरिंग कर दी. ये पहली बार था, जब लॉरेंस ने फायरिंग की थी. मामला तूल पकड़ा और इधर पुलिस ने केस दर्ज किया.

फरवरी 2011 में लॉरेंस बिश्नोई पर पहली एफआईआर दर्ज हुई थी. इसके बाद तो इस एफआईआर से बचने और दूसरे गुट को सबक सिखाने के लिए उसने एक गैंगस्टर से हाथ मिला लिया. फिर तो वो टी-20 मैच की तरह क्राइम में खेलने लगा और जुर्म की दुनिया में अर्धशतक भी लगा लिया.

Gangster Lawrence Bishnoi Story in hindi

जग्गू भगवानपूरी से सीखा जुर्म के पैतरे, बन गया बादशाह

कहा जाता है कि कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरी असल में जुर्म की दुनिया में लॉरेंस बिश्नोई का गुरु है. इसी गैंगस्टर ने लॉरेंस को जरायम की दुनिया के वो पैतरे सिखाए जिनकी बदौलत आज वो इस काली दुनिया का बेताज बादशाह है. ये जग्गू पंजाब के भगवानपुर का रहने वाला है. इसे देश का सबसे अमीर गैंगस्टर कहा जाता है. अब तो जग्गू भी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है.

लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब पंजाब की राजनीति और अपराध में जग्गू का ना सिर्फ रुतबा था बल्कि उसके नाम से ही हर काम हो जाता था. उसके धनवान होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ साल पहले जग्गू के पास से 2 करोड़ के तो सिर्फ हथियार बरामद हुए थे.

कई गैंगस्टर को मिला खड़ी की काली दुनिया

पुलिस अधिकारी बताते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई भले ही एक शख्स हो लेकिन उसकी परछाई में कई गैंगस्टर के चेहरे छुपे हैं. पैसे से पावर बटोरने की कला उसने जग्गू से सीखी और गैंगस्टर नरेश शेट्टी, संपत नेहरा और मर चुके सुक्खा से मिलकर हथियार के दम पर उगाही करने का देश का सबसे बड़ा नेटवर्क भी बना लिया. इसके नेटवर्क में आकर काला जठेड़ी, रिवॉल्वर रानी के नाम से चर्चित लेडी डॉन अनुराधा चौधरी समेत कई गैंगस्टर ने काली दुनिया का साम्राज्य ही खड़ा कर लिया.

यही वजह है कि आज भले ही लॉरेंस बिश्नोई जेल के भीतर हो लेकिन उसके देश के कई राज्यों में 600 से ज्यादा शार्प शूटर हर वक़्त तैनात रहते हैं. बस वॉट्सऐप से एक इशारा और पल भर में किसी का कहीं भी क़त्ल.

ये लॉरेंस बिश्नोई का शातिर दिमाग और तेवर ही है जिसकी बदौलत उसका नेटवर्क कई राज्यों में चल रहा है. वैसे जन्मस्थली और गैंगस्टर के पैतरे तो उसने पंजाब में सीखे लेकिन उसकी हनक ना सिर्फ पंजाब बल्कि राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली- एनसीआर में भी है. आज वो जेल में रहते हुए भी पुलिस के लिए उतना ही सिरदर्द बना है जितना बाहर रहते हुए था.

Gangster Lawrence Bishnoi Story in hindi

पुलिस को चकमा देना, जेल में फोन चलाना फितरत में शामिल

Lawrence Bishnoi News Hindi : कहा जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई ना सिर्फ देखने में देश का सबसे स्मार्ट गैंगस्टर है बल्कि उसके इरादे भी तेज-तर्रार हैं. यही वज़ह है कि 17 जनवरी 2015 को जब पंजाब पुलिस उसे कोर्ट में पेशी करने जा रही थी तभी वो चकमा देकर भाग निकला.

कहा जाता है कि यहां से भागने के बाद वो नेपाल गया और वहां से आधुनिक हथियार लेकर पंजाब लौटा. लेकिन उसी दौरान 4 मार्च 2015 को वो फिर से पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गया. भले ही वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया. भले ही वो जेल चला गया लेकिन उसे सुपारी मांगने, गैंग को ऑपरेट करने और क़त्ल कराने से कोई नहीं रोक सका.

वो जेल में ही फोन के ज़रिए अपने गैंग को चलाता रहा. और आज भी ये काम उसका बदस्तूर जारी है. सिर्फ यही नहीं...वो जेल से ही फेसबुक पर फोटो अपलोड करता है. जेल में जिम भी करता है तो तस्वीर फेसबुक पर आ जाती है.

वॉट्सऐप के जरिए जेल से ही सुपारी लेता है. रंगदारी मांगता है. और ये सबकुछ गुपचुप तरीके से नहीं. बल्कि इसका कबूलनामा वो ख़ुद फेसबुक पर करता है. अगर कोई बदमाश लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर किसी से रंगदारी मांगता है तो वो ख़ुद फेसबुक पर मैसेज भेज इसका खंडन भी करता है.

Gangster Lawrence Bishnoi Story in hindi

150 से ज्यादा फेसबुक पर आईडी, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज

Lawrence Bishnoi Facebook & Instagram Page : अपराध की दुनिया का एकमात्र ये गैंगस्टर है जिसके नाम पर फेसबुक पर 150 से ज्यादा अकाउंट हैं. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई नाम से तो दर्जनों फेसबुक पेज हैं. यही नहीं, कॉलेज के दिनों में बनाए हुए इसके सोपू संगठन नाम से भी कई फेसबुक पेज हैं.

इन फेसबुक पेज को देखने से एक बात तो साफ होती है कि भले ही ये क्राइम की दुनिया में रंगदारी से लेकर कई क़त्ल किए हों लेकिन लड़कियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ या किसी भी तरह की घटना का ये खुलकर विरोध करता है.

ये कहता है कि अगर किसी ने ऐसा किया तो वो उसे छोड़ेगा नहीं. शहीद भगत सिंह का भक्त बताने वाला ये गैंगस्टर हमेशा ख़ुद को क्रांतिकारी बताता है. हालांकि, पुलिस अधिकारी कहते हैं एक या दो फेसबुक अकाउंट ख़ुद लॉरेंस बिश्नोई चलाता है और बाकी फेसबुक पेज व अकाउंट उसके फॉलोवर चलाते हैं.

Gangster Lawrence Bishnoi Story in hindi

फिल्म अभिनेता सलमान ख़ान को धमकी देकर आया था चर्चा में

Lawrence Bishnoi Salman Khan : 5 जनवरी 2018 को राजस्थान के जोधपुर में लॉरेंस बिश्नोई की पेशी थी. उसी दौरान उसने फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी.

उसने सिर्फ धमकी ही नहीं दी थी बल्कि अपने साथी कुख्यात संपत नेहरा को सलमान खान को मारने के लिए भी भेज दिया था. हालांकि, चाक-चौबंद सुरक्षा होने के कारण संपत नेहरा सफल नहीं हो पाया था.

दरअसल, ये बताया जाता है कि गैंगस्टर बिश्नोई समाज से है. उसका बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है. और सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था. बस इसी वजह से लॉरेंस ने सलमान खान को मारने की ही सुपारी ले ली थी.

Gangster Lawrence Bishnoi Story in hindi

कुछ ख़ास अमीरों को देता है धमकी

Lawrence Bishnoi Story in Hindi : पुलिस अधिकारी बताते हैं कि लॉरेंस बिश्नोई ऐसे ही किसी से रंगदारी नहीं मांग लेता है. इसके लिए बकायदा वो इंटरनेट पर रिसर्च करता है. अपने गुर्गे भेजकर रेकी करता है. इसके बाद वो रंगदारी या फिर सुपारी मांगता है. धमकी देने के लिए वो हमेशा वॉट्सऐप कॉल करता है. जेल में चाहे कितना भी इंतजाम कर लिया जाए वो कब और कैसे मोबाइल फोन चला लेता है, ये अभी तक कोई पता नहीं लगा पाया.

इसके निशाने पर ट्रेवल ऐजेंट, डायमंड कारोबारी, अस्पताल मालिक, गुटका कारोबारी, चरस और ड्रग्स के कारोबारी, शराब कारोबारी और बड़े रेस्टोरेंट मालिक होते हैं. इन्हें धमकी देकर ना सिर्फ रंगदारी लेता है बल्कि ये भी दावा करता है कि उसके अलावा देश का दूसरा कोई गैंगस्टर उसे परेशान नहीं कर सकता. अब मर्जी उस कारोबारी की. जिंदा रहने के लिए या तो पैसे दे या फिर बुलेट का शिकार बन जाए.

29 मई 2022 Update News : पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की सनसनीखेज हत्या की जिम्मेदारी इसी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने ली है. लॉरेंस बिश्नोई ने बाकायदा फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. जिसमें सिद्दधू की हत्या करने की वजह बताई है. जेल में रहकर ही लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की स्क्रिप्ट लिख डाली.

जिसके बाद 30 राउंड फायर कर पंजाबी सिंगर का मर्डर हुआ. हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य लक्की ने ले ली है. पर इसकी साजिश दिल्ली के तिहाड़ जेल (Delhi Tihar Jail) में रची गई. कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई ने वर्चुअल नंबरों से विदेश में रह रहे अपने साथी गोल्डी बरार (Goldy Brar) से कई बार फोन से बात की. अभी लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ की जेल नंबर-8 की हाई सिक्योरिटी जेल में कैद है.

Gangster Lawrence Bishnoi News 

15 मार्च 2023 Update Lawrence Bishnoi Media Interview : अब लॉरेंस ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने की बात खुलकर कही है. लॉरेंस विश्नोई ने  इंटरव्यू में दावा किया कि मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह राजनीति में आ सकते हैं.

इंटरव्यू के दौरान सिद्धू मूसेवाला का जिक्र करते हुए लॉरेंस बिश्नोई ने कहा, ‘हमारे भाई की हत्या कराने में उसका हाथ था. गुरुलाल को, विक्की को…हमारा उसकी फैमिली से नहीं उसके साथ मतभेद थे. उसने हमारे भाइयों को मरवाया, तो रिएक्शन में हमारे भाइयों ने उसको मार दिया होगा. हमारा उसके पिता के साथ कुछ लेनादेना नहीं है.’ उसने कहा- ‘बेटा मर गया, उसके बाद रैलियां निकाल रहे हैं. हो सकता है, उन्हें राजनीति में आना हो, इलेक्शन लड़ना हो.’ लॉरेंस ने यह भी आरोप लगाया कि सिद्धू के पिता का कुछ लोगों के साथ पैसों का लेनदेन भी है, जिसकी वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है.

सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी

मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को धमकी दी थी मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई थी. उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी. अब फिर लॉरेंस गैंग के लोगों ने 14 April 2024 को सलमान के घर के बाहर 2 बाइक सवारों ने 4 गोलियां चलाईं. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका में मौजूद है. अनमोल सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. साथ ही कहा कि सलमान हमने ये हमला सिर्फ तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया था. यह हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है. यह दावा एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर किया गया है जिसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜