EXCLUSIVE: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अब आतंकी घोषित, NIA ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन से बताया ये कनेक्शन
NIA ने चार्जशीट दायर कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी समेत 14 बदमाशों को आरोपी बनाया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 14 गैंगस्टरों को आतंकवादी सूची में शामिल किया है.
ADVERTISEMENT
Gangsters Lawrence Bishnoi declared Terrorist: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की अदालत में NIA ने चार्जशीट दायर कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी समेत 14 बदमाशों को आरोपी बनाया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 14 गैंगस्टरों को आतंकवादी सूची में शामिल किया है.
जिनमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, विदेश से उसके गिरोह का सरगना सतविंद्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़, लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानु, भतीजा सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई और काला जठेड़ी शामिल हैं.
एनआईए ने चार्जशीट दाखिल की है, इसमें लॉरेंस के खिलाफ 82 से ज्यादा मामले शामिल हैं
ADVERTISEMENT
एनआईए की चार्जशीट में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई के संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से हैं. एनआईए ने अब बदमाशों के परिजनों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एक आरोपी के पिता काला राणा को भी आरोपी बनाया गया है. दूसरी ओर, लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने कहा कि एनआईए की चार्जशीट में अवैध कारोबार की बात है लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे के आरोप स्पष्ट नहीं हैं.
एनआईए ने बिश्नोई के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं.जिनमें से एक में कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. दूसरे मामले में लॉरेंस बिश्नोई को विदेशों में स्थित आतंकवादी समूहों से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
ADVERTISEMENT
एनआईए ने चार्जशीट में लॉरेंस बिश्नोई का कनेक्शन बब्बर खालसा से बताया
एनआईए ने कहा लॉरेंस के सिंडिकेट के कुछ सदस्य गोल्डी बराड़, सचिन तपन बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई और विक्रम बराड़ आदि हैं. जो बाहर शिफ्ट हो गए हैं. देश का विदेश से अपना गैंगस्टर सिंडिकेट चलाने और अत्याधुनिक हथियारों की तलाश में लखबीर सिंह उर्फ लंदा के जरिए हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा से जुड़ा हुआ है. दोनों आरोपी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) संगठन से जुड़े आतंकवादी हैं, जो भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के खिलाफ काम करता है.
ADVERTISEMENT
लॉरेंस बिश्नोई सिंडिकेट खालिस्तान समर्थक के साथ जुड़ा हुआ है, जो अत्याधुनिक हथियारों की खोज को बढ़ावा देता है और उनके मौजूदा जबरन वसूली रैकेट के माध्यम से उत्पन्न आतंकवाद की आय का निवेश करता है. अत्याधुनिक हथियारों की आवश्यकता जिसमें हमला करने वाले हथियार, हथगोले, आईईडी, विस्फोटक आदि शामिल हैं, जिसे देश के भीतर पूरी नहीं की जा सकती है. इसलिए लॉरेंस बिश्नोई के साथ अपने पुराने जुड़ाव के माध्यम से खुद को हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा के साथ जोड़ लिया है, जो कि लखबीर सिंह उर्फ लंदा के गोल्डी बराड़ के साथ घनिष्ठ संबंध को और मजबूत करता है.
लखबीर सिंह उर्फ लंडा और हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा वर्तमान में वाधवा सिंह बब्बर के नेतृत्व वाले बीकेआई के सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी हैं. सिंडिकेट अपने महत्वपूर्ण सदस्यों और एक्सेक्यूटर्स को विदेशों में अपनी इच्छा के देशों में पीकेईएस की मदद से बसाने की कोशिश कर रहा है जो दुनिया भर के विभिन्न देशों में अच्छी तरह से बसे हुए हैं. इसने गैंगस्टरों और खालिस्तान समर्थक तत्वों के बीच एक सहजीवी आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क बनाया जो लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के लिए शूटर्स की उनकी आवश्यकता को पूरा करता है, जो बदले में सीमा पार से अत्याधुनिक हथियार प्राप्त करते हैं.
ADVERTISEMENT