गैंगस्टर छोटा शकील का सहयोगी हत्या के मामले में 25 साल बाद गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

गैंगस्टर छोटा शकील का सहयोगी हत्या के मामले में 25 साल बाद गिरफ्तार
मोहम्मद फिदा हुसैन शेख
social share
google news

Mumbai Crime News: भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील के एक कथित सहयोगी को 25 साल बाद हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक लइक मोहम्मद फिदा हुसैन शेख (50) को बृहस्पतिवार को पायधोनी पुलिस की एक टीम ने ठाणे रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा। घटना के वक्त वह तब दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में रहता था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2 अप्रैल 1997 को शार्प शूटर लईक शेख ने अपने साथी की मदद से गैंगस्टर मुन्ना धारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मुन्ना धारी छोटा राजन गैंग का सदस्य था. पुलिस ने लईक अहमद फिदा हुसैन शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 और आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25 के तहत मामला दर्ज किया था. अदालत ने 1998 में आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया। जमानत पर रिहा होने के बाद शेख भूमिगत हो गया। इसके बाद शेख को भगोड़ा घोषित कर दिया गया क्योंकि वह किसी भी अदालती सुनवाई में उपस्थित नहीं हुआ। शूटर शेख करीब 25 साल से फरार था.

ADVERTISEMENT

मुंबई पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी. हाल ही में पुलिस को जानकारी मिली कि शेख मुंब्रा में रहता है. इसके बाद पुलिस ने मुंब्रा में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन शेख वहां नहीं मिला. दिलचस्प बात ये है कि उन्हें कोई पहचान नहीं सका. पुलिस को जानकारी मिली कि शेख ठाणे शहर में टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करता है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और आरोपी शेख को ठाणे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

PTI

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜