'गैंग्स ऑफ वासेपुर' इज़ बैक, गैंगस्टर फहीम खान के करीबी को गोलियों से भूना

ADVERTISEMENT

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' इज़ बैक, गैंगस्टर फहीम खान के करीबी को गोलियों से भूना
social share
google news

Jharkhand Crime News: शहर के बीच स्थित बहुचर्चित मुस्लिम बहुल वासेपुर में वर्चस्व को लेकर नए सिरे से गैंग्स आमने-सामने हैं. 12 मई, 2021 को जमीन कारोबारी लाला खान को वासेपुर में दिनदहाड़े गोलियों से उड़ा दिया गया था. इसके छह महीने बाद बुधवार, 24 नवंबर को वासेपुर में ही दिनदहाड़े जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे भून दिया गया.

जिस स्थान पर 37 वर्षीय नन्हे की हत्या हुई उससे कुछ ही दूरी पर लाला खान की हत्या हुई थी. इस हत्या को लाला खान की हत्या का बदला कहा जा रहा है. यह कोई और नहीं कर रहा बल्कि वासेपुर के डान के नाम से मशहूर फहीम खान के भांजे प्रिंस का दावा है.

प्रिंस ने अपने मामा अदावत कर वासेपुर में एक नया गैंग खड़ा किया है. अब इस गैंग और फहीम गैंग के बीच गैंगवार शुरू हो गई है. इसमें न सिर्फ गैंग्स के पुरुष सदस्य बल्कि महिला सदस्य भी मरने-मारने को तैयार हैं. नन्हे की हत्या के बाद वासेपुर के कमर मखदुमी रोड में महिलाओं के बीच झड़प हुई. हालांकि पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं हुई.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने नन्हे खान को 5 गोली मारी. गोली लगने के तुंरत बाद नन्हे खान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग नन्हे खान को एसनएमएमसीएच अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के काफी देर बाद तक नन्हे खान के करीबी और इकबाल खान के समर्थक अस्पताल में ही जमे रहे. घटना कि खबर पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

फहीम परिवार का करीबी था

ADVERTISEMENT

नन्हे फहीम के दामाद सानू के साथ रहता था. उसे लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे फहीम के पुत्र इकबाल ने आरोप लगाया कि उसके ममेरे भाई प्रिंस खान के कहने पर नन्हे को गोली मारी गई है। दोनों में जानी दुश्मनी है. इकबाल के अनुसार गोली मारने में हैदर खान, हीरा, अनवर, डोमा और इरफान शामिल हैं. सभी वासेपुर के हैं. फहीम खान इन दिनों जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

ADVERTISEMENT

प्रिंस ने ली हत्या की जिम्मेदारी, बताई वजह

देर शाम फहीम के भांजे प्रिंस ने नन्हे की हत्या की जिम्मेदारी ले ली. पत्र और वीडियो जारी कर उसने कहा कि लाला की हत्या के बदले में नन्हे की हत्या उसने ही करवाई. वह फहीम के पूरे खानदान को खत्म कर देगा. उसने बताया कि लाला खान के पीछे उसका पैसा लगा हुआ था. उसे कमजोर करने के लिए लाला खान की हत्या कराई गई थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜