फिल्ममेकर विजय आनंद की पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से निधन
सुपरहिट फिल्मों के निर्माता विजय आनंद की पत्नी सुषमा आनंद का यहां 84 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया
ADVERTISEMENT
Bollywood News: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो मशहूर फिल्म निर्माता और देव आनंद के भाई विजय आनंद की पत्नी सुषमा आनंद का निधन हो गया है. खबर है कि रविवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और इसी के चलते उनका निधन हो गया.
PTI के मुताबिक
प्रख्यात फिल्म निर्देशक और कई सुपरहिट फिल्मों के निर्माता विजय आनंद की पत्नी सुषमा आनंद का यहां 84 वर्ष की उम्र में मुंबई उपनगर में स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके प्रबंधक ने यह जानकारी दी. सुषमा का निधन रविवार दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच बांद्रा के पाली हिल इलाके में स्थित उनके आवास पर हुआ।
ADVERTISEMENT
केतनव स्टूडियो के प्रबंधक कुक्कू शिवपुरी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''बढ़ती उम्र की वजह से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था लेकिन उन्हें किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी। वह अपना दोपहर का भोजन करने के लिए कुर्सी पर बैठने ही जा रही थीं कि तभी वह गिर पड़ीं। उनके घर के सहायक और बेटा वैभव वहां आए और उनसे बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। वे आनन-फानन में उन्हें होली फैमिली अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है।''
अभिनेत्री तब्बू और किरण कुमार, सुषमा आनंद को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। सुषमा आनंद के पति विजय आनंद को गोल्डी आनंद के नाम से भी जाना जाता है। विजय आनंद 'गाइड', 'ज्वेल थीफ़', 'काला बाजार' और अन्य फिल्मों के दमदार निर्देशन के लिए मशहूर थे। उनका 2004 में 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। विजय, दिवंगत स्टार देव आनंद और निर्माता-निर्देशक चेतन आनंद के भाई थे। विजय आनंद ने 'तेरे घर के सामने', 'तीसरी मंजिल' और 'जॉनी मेरा नाम' जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया था। सुषमा आनंद का अंतिम संस्कार सांताक्रुज श्मशान में सोमवार को सुबह उनके बेटे वैभव द्वारा किया गया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT