लुटेरे कार लेकर भागे तो गेट से लटककर 30 मीटर घिसटता रहा बुजुर्ग, जमीन पर गिरने से हुई मौत
लुटेरे कार लेकर भागे तो गेट से लटककर 30 मीटर घिसटता रहा बुजुर्ग, Read the latest crime news in Hindi, क्राइम स्टोरीज इन हिंदी, photos and videos on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली में बुजुर्ग की कार लूटने के बाद उसकी हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके लिए पुलिस ने 30 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की मदद ली और करीब 100 से ज्यादा पुलिस स्टाफ को इस केस में लगाया गया, तब जाकर यह ब्लाइंड केस सुलझ पाया.
पुलिस के मुताबिक, रोहिणी सेक्टर 11 से शुक्रवार रात करीब 10 बजे केएन काटजू पुलिस को जानकारी मिली कि एक शख्स जमीन पर बेसुध पड़ा है. जख्मी बुजुर्ग कार के गेट से लटका हुआ था और आधा जमीन पर गिरा हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची, घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान 65 साल के रमेश चंद्र राणा के तौर पर हुई है जो रिटायर्ड टीचर थे. पुलिस ने चश्मदीदों के बयान के आधार और सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्लान बनाया. इसमें करीब 100 से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों के स्टाफ लगाया गया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट पुलिस के साथ स्पेशल सेल भी शामिल थी.
ADVERTISEMENT
पुलिस को पता चला कि मृतक की कार को बदमाशों ने लूटा और जब मृतक को कार से जबरन उतारने लगे तो वो चलती हुई कार के गेट से लटक गया और जहां जमीन पर गिरते ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है करीब 30 मीटर से ज्यादा मृतक कार के गेट पर लटकता हुआ गया था.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कपिल तिवारी (27) के तौर पर हुई है, जिस पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं. केएन काटजू पुलिस ने इस मामले में हत्या और लूट का केस दर्ज किया है. लूटी हुई कार को शाहबाद डेयरी इलाके में बदमाश छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने कार को बरामद कर लिया. आरोपी के पास से चोरी की बाइक भी बरामद की है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT