उत्तर प्रदेश में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
Crime
social share
google news

जनपद की सरधना थाना पुलिस ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की हत्या के आरोप में शुक्रवार को हस्तिनापुर आश्रम से आरोपी गणेशानन्द उर्फ गनपत को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरूद्ध सरधना थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) कमलेश ठाकुर ने बताया कि दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल गोपीचन्द बीती 26 मार्च से लापता था। गोपीचन्द की पत्नी रेखा ने सरधना थाने में गुमशुदगी की शिकायत कराई थी। इसके बाद 27 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि गुमशुदगी की जांच में सामने आया कि करीब एक वर्ष पहले गोपीचन्द तन्त्र मंत्र के सिलसिले में शुक्रताल में बाबा गणेशानन्द उर्फ गनपत से मिला था। इसके बाद गोपीचन्द लगातार बाबा गणेशानन्द से मिलता रहा और अपनी पत्नी को तन्त्र मन्त्र से मरवाने के लिए दबाव बनाता रहा। इसके एवज में गोपीचन्द ने बाबा गणेशानन्द को एक साल के अन्दर करीब ढाई लाख रूपये दिए।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि बाबा गणेशानन्द ने 26 मार्च को गोपीचन्द को डेढ़ लाख रूपये लेकर उसकी पत्नी रेखा को मारने के लिए तन्त्र-मन्त्र करने के सिलसिले में अपने आश्रम पर आने के लिए कहा।

पुलिस के अनुसार गोपीचन्द अपनी मोटरसाइकिल से एक मुर्गा लेकर बाबा के आश्रम में पहुंचा। बाबा तन्त्र मन्त्र का सामान और एक दांव लेकर गोपीचन्द के साथ सिरजेपुर गांव के पास गंगा किनारे पहुंचा। बाबा तन्त्र मन्त्र करने लगा और गोपीचन्द वहीं पास में लेट गया।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने कहा कि बाबा ने पहले मुर्गे की बलि दी और फिर उसी दांव से लेटे हुए गोपीचन्द के गले पर प्रहार कर घायल कर दिया जिससे गोपीचन्द की मृत्यु हो गयी और बाबा गणेशान्द ने पास बह रही गंगा नदी में गोपीचन्द के शव को बहा दिया।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜