गर्लफ्रेंड के कहने पर अपने दो मासूम बच्चों को 15वें फ्लोर से फेंक मार डाला, कोर्ट ने सुनाई खौफनाक सजा
गर्लफ्रेंड के कहने पर अपने दो मासूम बच्चों को 15वें फ्लोर से फेंक मार डाला, Do read क्राइम स्टोरी crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़) and latest crime stories, photos and viral videos on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
चीन में एक पिता और उसकी प्रेमिका को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है. दरअसल, इस शख्स ने अपनी प्रेमिका के लिए अपने ही दो बच्चों को बिल्डिंग की 15वीं मंजिल से गिराकर मार डाला था. उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि शख्स की प्रेमिका दूसरी महिला के बच्चों को नहीं पालना चाहती थी.
'डेली मेल' में छपी एक खबर के मुताबिक, पिछले साल 2 नवंबर को चीन के चोंगकिंग नगर पालिका में टावर ब्लॉक से दो छोटे बच्चे गिरने की खबर सामने आई थी. दोनों बच्चों की पहचान दो साल की झांग रुइशू और एक साल के झांग यांगरुई के रूप में हुई. रुइशू की मौत बिल्डिंग से गिरते ही हो गई. जबकि यांगरुई की मौत कुछ समय बाद हुई. पुलिस ने पता लगाया कि ये दोनों बच्चे 27 वर्षीय झांग बो नामक शख्स के हैं.
पुलिस ने बताया कि झांग बो का अपनी पत्नी के साथ तलाक हो चुका था और वह अपनी गर्लफ्रेंड ये चेंगशेन के साथ शादी करना चाहता था. लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके दोनों बच्चों को अपनाने से इनकार कर दिया था. वह काफी दिनों से उसे उन बच्चों से अलग होने के लिए भी कह रही थी. उसने झांग बो से ये भी कहा था कि जब तक वो अपने बच्चों से अलग नहीं होगा, तब तक वह उससे शादी नहीं करेगी.
ADVERTISEMENT
झांग बो की पूर्व पत्नी चेन मेइलिन ने बताया कि उसने शादीशुदा होकर भी ये चेंगशेन को गर्लफ्रेंड बनाया. फिर उसकी खातिर चेन को तलाक दे दिया. हाल ही में कोर्ट ने आदेश दिया था कि बेटी की कस्टडी उसकी मां को दी जाएगी. जबकि बेटे की कस्टडी उसके पिता को तब तक दी जाएगी जब तक कि वह 6 साल का नहीं हो जाता.
जैसे ही यह बात उसकी गर्लफ्रेंड को पता चली तो उसने उसे बच्चों से अलग होने के लिए कहा. एक दिन जब दोनों बच्चे झांग बो के पास थे तो उसकी गर्लफ्रेंड गुस्सा हो गई लाइव वीडियो कॉल पर उसने अपनी कलाई काट दी. इससे झांग बो इतना परेशान हो गया कि गुस्से में आकर उसने अपने दोनों बच्चों को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि झांग ने उनके सामने पहले तो झूठ बताते हुए कहा कि जब उसके बच्चे बिल्डिंग से गिरे तो वह उस समय सो रहा था. बाद में उसने पुलिस के सामने रोने का भी नाटक किया. लेकिन कड़ी पूछताछ में झांग बो ने सब कुछ कबूल लिया. 28 दिसंबर को कोर्ट ने झांग बो और उसकी गर्लफ्रेंड ये चेंगशेन को मौत की सजा सुनाई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT