D कंपनी का अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर अजय गुर्जर गिरफ्तार, रची थी जेलर के हत्या की साजिश
D कंपनी का अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर अजय गुर्जर गिरफ्तार, रची थी जेलर के हत्या की साजिश
ADVERTISEMENT
Ajay Gurjar Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने D कंपनी के गुर्गे अजय गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि अजय गुर्जर ने तिहाड़ जेल के डिप्टी जेलर की हत्या की साजिश रची थी और अंजाम देने वाला था लेकिन उससे पहले स्पेशल सेल ने अजय को गिरफ्तार कर लिया. तिहाड़ जेल के अंदर कुख्यात गैंगस्टर अंकित गुर्जर की कथित तौर पर जेल अधिकारियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. अजय गुर्जर उसी का बदला लेना चाहता था.
Gangstar ajay gurjar arrest by delhi police : जुर्म की दुनिया में अजय गुर्जर भाईजी के नाम से विख्यात है. अजय के अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन भी हैं. उसने गैंगस्टर हाफिज बलोच, दाऊद के भाई इकबाल इब्राहिम कासकर, सुभाष ठाकुर जैसे अंडरवर्ल्ड सरगना के साथ 11 साल काम किया है. बाद में अजय दिल्ली और एनसीआर में अपना गैंग चलाने लगा.
अजय गुर्जर के खिलाफ 24 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी, दंगा भड़काने जैसे मामले शामिल हैं. अजय के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और मुंबई में ये सभी मामले दर्ज हैं. स्पेशल सेल के मुताबिक अजय गुर्जर ने हाल ही में एक कुख्यात अपराधी सत्येंद्र उर्फ सत्ते के साथ मिलकर तिहाड़ जेल के कई अधिकारियों को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया था.
ADVERTISEMENT
अजय इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्लेयर भी रहा है. वह ताइक्वांडो में 8 गोल्ड मेडल जीत चुका है और ब्लैक बेल्ट प्लेयर रहा है. इसके अलावा वह भूटान में साल 2003 में इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुका है. अजय के पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
ADVERTISEMENT